15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाजुक वक्त में होता है असहनीय दर्द

अव्यवस्था . बाजार में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों हो रही है परेशानी स्टेशन चौक से ले कर कॉलेज चौक, बाइपास रोड, बैक रोड कहीं भी बाजार में आये लोगों के लिए न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही मूत्रालय की व्यवस्था है. इससे दुकानदारों को दिक्कत तो होती ही है, […]

अव्यवस्था . बाजार में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों हो रही है परेशानी

स्टेशन चौक से ले कर कॉलेज चौक, बाइपास रोड, बैक रोड कहीं भी बाजार में आये लोगों के लिए न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही मूत्रालय की व्यवस्था है. इससे दुकानदारों को दिक्कत तो होती ही है, बाजार आये लोगों को भी असहनीय दर्द को झेलना पड़ता है.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में आम लोगों के लिए शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्टेशन चौक से ले कर कॉलेज चौक, बाइपास रोड, बैक रोड कहीं भी बाजार में आये लोगों के लिए न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही मूत्रालय की व्यवस्था है. जिस कारण बाजार में आये लोगों व स्थानीय दुकानदारों को शौच व मूत्र आदि के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. वे गली कुचियों का सहारा लेते हैं या बाजार में ही सड़क किनारे गंदगी फैलाते हैं. जिससे राहगीरों, आम लोगों व बाजार में रहने वाले लोगों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेष कर बाजार में आयी महिलाओं को ज्यादे परेशानी होती है.
मुख्य बाजार में नहीं है शौचालय व मूत्रालय : मुख्य बाजार में सुभाष चौक, पूर्णिया गोला चौक, स्टेट बैंक रोड, स्टेशन चौक, जिला समाहरणालय के सामने हमेशा लोगों की भीड़ बनी रहती है. इन जगहों पर बाहर से भी लोगों का आना जाना लगा रहता है. मुख्य बाजार में खरीदारी के लिए हमेशा लोगों की भीड़ बनी रहती है. लेकिन लोगों को शौच एवं मूत्र निकासी के लिए सोच कर परेशान होना पड़ता है. वे इधर उधर जगह ढूंढते रहते है. दुकानदारों को भी अपने दुकान छोड़ कर गलियों का रास्ता अख्तियार करना पड़ता है. मुख्य बाजार में मूत्रालय की व्यवस्था थी. लेकिन वह भी जर्जर हो कर बेकार पड़ा हुआ है. जिस कारण बगल में ही लोग मूत्र आदि का विसर्जन करते है. जिससे हमेशा दुर्गंध होती रहती है. और आस – पास के दुकानदारों को दुकान पर बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आस-पास के लोगों को होती है परेशानी : जिला मुख्यालय स्थित बाजारों में शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग बाजार से सटे गलियों को गंदा करने से नहीं चुकते है. सुभाष चौक पर बाजार से सटे गली जो लॉ कॉलेज के तरफ जाता है इन गलियों को भी मूत्रालय के रूप में प्रयोग करते है. जिससे आस पास रहने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. वहीं शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय जाने वाले रास्ते को दोनों ओर मूत्र निकासी किया जाता है. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र – छात्रा इस रास्ते से विद्यालय जाने के क्रम में अपने नाक पर रूमाल रख कर निकलते हैं.
मुख्य बाजार में सड़क के किनारे यहां करते के मूत्र त्याग.
स्वच्छता अभियान है ताक पर
एक तरफ जहां सुंदर मधेपुरा, स्वच्छ मधेपुरा का सपना संजोया जाता है. लेकिन मुख्य बाजार के सड़क से जाने वाली गलियों का हाल बुरा है. गलियों के दोनों किनारे लोग खुले में मूत्र निकासी करते है. जिससे मुहल्ले वासी परेशान रहते है. खास कर थोड़ी सी धूप होने पर बदबू से आस पास रहने वाले लोगों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं ऐसे जगहों पर कभी डीडीटी पाउडर का भी छिड़काव नहीं हाने से बदबू फैलते रहती है.
साफ-सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. वहीं सभी चीजें पीछे छूट कर धड़ी – धड़ी रह जाती है ओर शहर को देखने के लिए ऐसा लगता है. शहर में गंदगियों की कमी नहीं है. मुख्य बाजार के सड़क से जाने वाली गलियों के दोनों किनारे लोग खुले में मूत्र निकासी करते है. जिससे मुहल्ले वासी परेशान रहते हैं. बाहर से बाजार आये लोग शौच के लिए सोच कर परेशान रहते है. वहीं बाजार में स्थित दुकानदारों को भी दुकान छोड़ कर खुले में सोच जाना पड़ता है. बाजार से सटे गली व मुहल्ले में एकांत जगह देख कर लोगों द्वारा गंदा फैला दिया जाता है. जिससे मुहल्ले में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
व्यवसायी सूर्य नारायण साह, अरूण कुमार साह का कहना है कि बाजार में शौचालय व मूत्रालय नहीं रहने के कारण लोग परेशान रहते है. लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है. शौचालय व मूत्रालय का निर्माण होने से लोगों की मुश्किलें आसान हो जायेगी. व्यवसायी महताब अहमद, सोनू अहमद का कहना है कि शौचालय व मूत्रालय का होना मुख्य बाजार में बहुत ही जरूरी है. इससे गलियों में गंदगी नहीं फैलेगी.
अनमोल यादव का कहना है कि बाजार में आने के बाद मूत्रलाय नहीं होने के कारण यत्र तत्र गंदगी फैला देते है. व्यवसायी विनोद कुमार का कहना है कि बाजार में शौचालय व मूत्रालय का होना निहायत ही जरूरी है. इससे अगल बगल में गंदगी नहीं फैलेगी और शहर स्वच्छ बना रहेगा.
मुख्य सड़क से सटी गलियों का हाल है बुरा
बाजार में शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मुख्य बाजार से सटे गलियों में गंदगी का माहौल बना रहता है. इन गलियों से गुजरने वाले लोगों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्टेशन चौक से लेकर कॉलेज चौक तक कहीं भी शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रहने से बाजार में लोगों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. वे इन गलियों को ही अपने निशाना बनाते है. जिस कारण शहर से सटे कोई भी गली चलने लायक नहीं रह गया है. गली में फैली पेशाब की गली से राहगीरों के साथ – साथ मुहल्ले वासी परेशान रहते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel