25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगेबा के दो दर्जन घर कोसी में विलीन

बाढ़ का खतरा. कोसी के तांडव से दहशत में लोग, सांसद व विधायक ने नहीं लिया जायजा सलखुआ के बगेवा गांव में एक बार फिर कोसी नदी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनो में करीब दो दर्जन घर कोसी की तेज धारा में विलीन हो चुके हैं. बगेवा गांव के […]

बाढ़ का खतरा. कोसी के तांडव से दहशत में लोग, सांसद व विधायक ने नहीं लिया जायजा

सलखुआ के बगेवा गांव में एक बार फिर कोसी नदी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनो में करीब दो दर्जन घर कोसी की तेज धारा में विलीन हो चुके हैं. बगेवा गांव के लोग पूरे दहशत में हैं.
सिमरी बख्तियारपुर : कोसी की तेज रफ्तार से जारी कटाव से ग्रामीण अपने-अपने घर को तोड़ने एवं उजाड़ने में लगे हुए हैं. करीब एक सौ परिवारों के बीच भयाक्रांत की स्थिति बनी हुई है. सभी अपने-अपने घर को तोड़ कर दूर के खेत खलिहानों एवं कोसी बांध पर जमा करने में लगे है. स्थिति ऐसी है कि कोसी बांध पर भी जगह नहीं है. चुकी पूर्व से ही करीब तीन हजार कटाव पीड़ित डेरा जमा चुके है.
कटाव पीड़ित एवं अन्य ग्रामीणों के बीच गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. कटाव पीड़ित चिलचिलाती धूप एवं बारिश में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये है. इसके अलावा घर उजाड़ने वाले को तो अत्यधिक परेशानी बढ़ गयी है. बगेवा गांव के दो भगवती स्थान कोसी नदी के कटाव के कगार पर है. कोसी की इस विकराल लीला से पूरे गांव भयाक्रांत है. घर तोड़ कर सभी समान अन्यत्र ले जाने की भी सुविधा नही है.
कटाव पीड़ितों को पानी पीने की सुविधा नहीं है. चापकल की व्यवस्था के साथ-साथ धूप व बारिश से बचाव के लिये तत्काल पोलिथीन की आवश्यकता है. ग्रामीणों में आक्रोश है कि अब तक प्रशासन, विधायक, सांसद में से कोई भी दुख दर्द में मदद करने की बात तो दूर झांकने तक नहीं आये है.
एक दिन पूर्व सीओ पहुंच ताक झांक कर चलते बने. ग्रामीणों
का आरोप है कि गत वर्ष भी करीब छह सौ कटाव पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों के बीच अनाज एवं
रुपये का वितरण किया गया थ. लेकिन नगर रुपये आधा देकर बाद में देने का आश्वासन गया था. अब तक वह भी कार्य पूरा नहीं किया जा सका. इस कारण पीड़ितों का प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि पर से भरोसा उठ गया है. अब भरोसा सिर्फ भगवान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें