13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित बिहार के लिए 80 प्रतिशत मतदान होना है जरूरी: एसडीएम

विकसित बिहार के लिए 80 प्रतिशत मतदान होना है जरूरी: एसडीएम

उदाकिशुनगंज. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त के निर्देश पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट पर चर्चा की गयी. एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा की कुल आबादी, कुल मतदाता, दिव्यांग, युवा, महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी ली. उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों, भवनों की संख्या के संदर्भ में भी जानकारी दी. एसडीएम ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों से सहयोग के लिए बूथ लिस्ट समर्पित करने को कहा. उन्होंने छूटे हुए युवाओं और महिलाओं का वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने पर भी चर्चा की. साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए के जागरूकता चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के लिए 80 प्रतिशत मतदान होना जरूरी है. एसडीएम ने बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम वोट प्रतिशत को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्र में बेहतर वोटिंग प्रतिशत के लिए सभी पार्टी के नेताओं से वोटरों के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपील की. एसडीएम ने 18 वर्ष के युवाओं को वोटरलिस्ट में जोड़ने के अलावे मतदाता सूची में छूटे नाम जोड़ने एवं अवैध नाम को हटाने के लिए राजनीतिक प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. बैठक में डीसीएलआर आमिर अहमद, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, खोखा सिंह, गजेंद्र राम, चंद्रशेखर सिंह, रौशन कुशवाहा, किशोर कुमार मुन्ना, गनगण चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel