आयोजन. व्यवहार न्यायालय परिसर में 128 मामलों की हुई सुनवाई
व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें आये 128 मामलों में से तीन मामलों का निष्पादन गया.
मधेपुरा : व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मजहर इमाम की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 128 मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान तीन मामलों का निष्पादन कर 10 लाख 40 हजार की राशि पीड़ितों को दिलवायी गयी.
लोक अदालत के लिए दो बेंचों का गठन हुआ था. पहले बेंच में एडीजे तृतीय रमण कुमार एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योति कुमार कश्यप थे. इस बेंच में जिला जज एवं एडीजे प्रथम के न्यायालय के मोटर दुर्घटना के मामले निबटाये गये. दूसरे बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं सब जज प्रथम दशरथ मिश्रा थे.
इस बेंच द्वारा जिला उपभोक्ता फोरम से संबंधित मामले निबटाये गये. वहीं लोक अदालत को लेकर बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं कंपनी के पैनल अधिवक्ता, मोटर दुर्घटना के पीड़ित के अधिवक्ता एवं जिला उपभोक्ता फोरम से संबंधित मामलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
