सफलता . नौ अप्रैल को ग्वालपाड़ा के झलाड़ी में मुंद्रिका बस में हुई थी लूट
Advertisement
छह अारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सफलता . नौ अप्रैल को ग्वालपाड़ा के झलाड़ी में मुंद्रिका बस में हुई थी लूट मधेपुरा पुलिस को तब बड़ी सफलता हाथ लगी, जब नौ अप्रैल को जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के झलाड़ी में मुंद्रिका बस में हुई लूटकांड के छह अारोपियों को गिरफ्तार किया. बृहस्पतिवार को एसपी विकास कुमार ने उदाकिशुनगंज थाना में […]
मधेपुरा पुलिस को तब बड़ी सफलता हाथ लगी, जब नौ अप्रैल को जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के झलाड़ी में मुंद्रिका बस में हुई लूटकांड के छह अारोपियों को गिरफ्तार किया. बृहस्पतिवार को एसपी विकास कुमार ने उदाकिशुनगंज थाना में अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी प्रेसवार्ता कर दी. हालांकि, अब भी तीन आरोपी पुलिस की गिफ्त से बाहर हैं.
उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना में एसपी विकास कुमार ने बताया कि बस लूटकांड के बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की टोह लेने में जुटी थी. एक सप्ताह पहले पुलिस ने सभी अपराधियों का बायोडाटा निकाल लिया था और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी. बुधवार की रात छापेमारी कर अपराधी लालो मंडल, अभिषेक राज, सुरज मेहता, अजीत मेहता, राहुल कुमार, राकेश दास उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि शेष तीन अपराधी प्रकाश यादव, गुलटेन मंडल एवं सुशील मेहता अब भी फरार है.
एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अपराधियों ने पूर्णिया एवं भागलपुर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार की. अपराधियों ने बताया कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी प्रकाश यादव उनके गिराह का सरगना है. एसपी ने बताया कि सरगना प्रकाश यादव की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी करना शुरू कर दिया गया है.
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, बिहारीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू शामिल थे. एसडीपीओ रहमत अली इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे. एसपी ने बताया कि लालो मंडल अपराधी का पूर्व अपराधिक इतिहास लंबा है.
वह रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या, डकैती के अलावा दर्जनों अपराधिक घटना में शामिल रहा है. सभी अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. अपराधी लालो मंडल विगत दो माह पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. प्रेस वार्ता में एसपी विकास कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, थानाध्यक्ष केबी सिंह, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, बिहारीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू आदि सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement