प्रचंड गरमी से तत्काल राहत नहीं
Advertisement
एक्सपयारी डेट देख कर ही पीयें कोल्ड ड्रिंक्स
प्रचंड गरमी से तत्काल राहत नहीं मनमाना वसूली से लोग परेशान बाजार में कोल्ड ड्रिंक्स के दाम की मनमानी वसूली से आम ग्राहक भी परेशान है. शहर के स्कूल संचालक सुशील कुमार झा एवं मानव सिंह ने कहा कि गर्मी लोगों को जला रही है. इस परिस्थिति में पेय पर्द्धाथ ही एक मात्र सहारा है […]
मनमाना वसूली से लोग परेशान
बाजार में कोल्ड ड्रिंक्स के दाम की मनमानी वसूली से आम ग्राहक भी परेशान है. शहर के स्कूल संचालक सुशील कुमार झा एवं मानव सिंह ने कहा कि गर्मी लोगों को जला रही है. इस परिस्थिति में पेय पर्द्धाथ ही एक मात्र सहारा है शरीर को ठंडा रखने के लिए. मजबूरी बस प्रिंट से अधिक कीमत में कोल्ड ड्रिंक्स खरीद कर उसका सेवन करते है.
हालांकि स्कूल संचालक कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेते है. वहीं व्यवसायी पंकज कुमार राय, रंजीत कुमार झा, राहुल कुमार कहते है कि अधिक दामों में बिक रहे कोल्ड ड्रिंक्स की शिकायत करें तो कहां करें. दुकानदार है कि शिकायत सुनने की वजाय उलझ जाते है. ऐसी परिस्थिति में लोग प्यास को बुझाये की दुकानदार से झंझट करें.
बढ़ी कोल्ड ड्रिंक्स के
साथ अन्य पेय पद्धार्थों की डिमांड
एक्सपयारी कोल्ड ड्रिंक्स शरीर के लिए है मीठा जहर
आठ का ठंडा पानी बिक रहा है 18 में
मधेपुरा :जिलेवासियों को तपतपाने वाली गर्मी से तत्काल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो चार दिन में मौसम का पारा और चढेगा. इससे लोगों की परेशानी बढना लाजिमी है. इस मौसम में शरीर व पेट को ठंडा रखने के लिए बेल का शरबत, गन्ने की जूस सहित अन्य मौसमी फलों के जूस का सेवन कर रहे है.
लेकिन सबसे अधिक जोड़ कोल्ड ड्रिंक्स पर देखा जा रहा है. कोल्ड ड्रिंक्स सेहत के लिए लाभ दायक नहीं होती है. इसके बावजूद बाजार में कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड इतनी बढ गयी है कि दुकानदार ऊंची कीमतों में इसकी बिक्री कर रहे है. ग्राहक है कि प्रिंट से अधिक कीमत वसूल किये जाने का विरोध करते है लेकिन दुकानदार मजबूरी सून ग्राहक भी मन मसोस कर उंची कीमत देने का विवश है. बाजार में एक्सपयारी डेट के अलावे नकली कोल्ड ड्रिंक्स के बेचे जाने की शिकायत सूनी जा रही है. खास कर पुराना स्टॉक् का कोल्ड ड्रिंक्स तो आम तौर पर बाजार में बेचा जा रहा है. पुराने स्टॉक की खपत खासकर शादी ब्याह के मौके पर स्टॉकिस्ट कर रहे है.
— कोल्ड ड्रिंक्स की बढी डिमांड —
भीषण गर्मी के साथ साथ इन दिनों शादी ब्याह एवं मूंडन व उपनयन का मौसम चल रहा है. इसके कारण कोल्ड ड्रिंक्स की भारी डिमांड हो गयी है. आयोजन छोटा हो या बड़ा हर जगह कोल्ड ड्रिंक्स का फैशन बन गया है. जिसका लाभ दुकानदार के साथ-साथ स्टॉकिस्ट बखूभी उठा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement