12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के वादे के साथ प्रत्याशी उतड़े मैदान में

विकास के वादे के साथ प्रत्याशी उतड़े मैदान में नोट – इस खबर में तीन सौ अखबार बुक है. फोटो – मधेपुरा 19, 20, 21कैप्शन – 19 – फुल कुमारी, 20 – निशा कुमारी, 21 रूदल मंडल – इंट्रो-पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की गहमा-गहमी व भीड़ जारी है. अपने समर्थकों के […]

विकास के वादे के साथ प्रत्याशी उतड़े मैदान में नोट – इस खबर में तीन सौ अखबार बुक है. फोटो – मधेपुरा 19, 20, 21कैप्शन – 19 – फुल कुमारी, 20 – निशा कुमारी, 21 रूदल मंडल – इंट्रो-पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की गहमा-गहमी व भीड़ जारी है. अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे प्रत्याशी अपने अपने इलाके में विकास की गंगा बहाने के दावे कर रहे है. वहीं हर प्रत्याशी के साथ उमड़ी भीड़ को देख कर लोग भी हैरान है. हालांकि असली तसवीर नामांकन वापसी की तिथि खत्म होने के बाद मैदान में बचे प्रत्याशी के आधार पर सामने आयेगी. प्रतिनिधि, चौसाप्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चौथे दिन नामांकन की प्रक्रिया सुचारू स्वच्छ वातावरण में कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर चाक चैबंध व्यवस्था के साथ बेरीकेटिंग के साथ-साथ पुरा प्रखंड परिसर को सीसी टीवी कैमरे के नजर में रखा गया है. इस दौरान स्थानीय थाना से पुलिस बल की तैनाती की गई है. शुक्रवार को मुखिया पद के लिए चौसा पूर्वी पंचायत से फुल कुमारी देवी, चौसा पश्चिमी पंचायत से निशा कुमारी, पंचायत समिति पद के लिए चौसा पूर्वी पंचायत से रूदल मंडल सहित अन्य लोगों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक भी भारी मात्रा में मौजूद थे. प्रत्याशी फुल कुमारी देवी, निशा कुमारी तथा रूदल राय ने अपने अपने इलाके तसवीर बदलने व विकास की गंगा बहाने का दावा किया. वहीं नामांकन प्रकिया के दौरान प्रखंड परिसर से लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ने से यातायात व्यावस्था पर व्यापक असर पर रहा है. प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर समर्थक की भारी भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अपने दलबल के साथ कड़ी मशक्कत करते देखे गये. नामांकन केंद्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, सीओ अजय कुमार, सीडीपीओ कुमारी रेखा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें