11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्वालपाड़ा में 80 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

ग्वालपाड़ा में 80 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन नोट – एक सौ अखबार बुक है. फोटो – मधेपुरा 18कैप्शन – रूपम देवी शाहपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशीप्रतिनिधि, ग्वालपाड़ादसवें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रथम दिन प्रखंड कार्यालय के बाहर दिन भर मेला सा नजारा बना रहा. नामांकन के पहले दिन […]

ग्वालपाड़ा में 80 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन नोट – एक सौ अखबार बुक है. फोटो – मधेपुरा 18कैप्शन – रूपम देवी शाहपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशीप्रतिनिधि, ग्वालपाड़ादसवें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रथम दिन प्रखंड कार्यालय के बाहर दिन भर मेला सा नजारा बना रहा. नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 27, सरपंच पद के लिए छह, पंच के लिए 11 एवं वार्ड सदस्य के 36 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. ढोल बाजे के गुंज से प्रखंड कार्यालय का बाहरी क्षेत्र गुंजायमान रहा. साहपुर पंचायत के मुखिया पद प्रत्याशी रूपम देवी के साथ जहां लगभग हजारों लोगों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे. वहीं रीता सिंह भी साहपुर पंचायत के मुखिया के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दूसरी तरफ पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी होने से जहां प्रत्याशियों में आक्रोश देखा गया. वहीं पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार, वर्तमान प्रमुख इंजीनियर चंद्रशेखर एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद प्रत्याशी विनय कुमार उर्फ ललन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नामांकन की तिथि आगे बढाने की मांग की. सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीएओ आनंद मोहन चौधरी से संपर्क करने बताया कि सात मार्च को प्रपत्र पांच में जिला से समिति सदस्य के लिए घोषणा नहीं किये जाने की वजह से ही शुक्रवार को समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र नहीं लिया गया एवं इस पद के लिए नाजिर रसीद भी निर्गत नहीं किया गया. नामांकन प्रक्रिया की देख रेख में आरओ, बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ विकेश पांडेय, बीइओ अवधेश कुमार सिंह जहां तत्पर दिखें. वहीं प्रशासन की कमान संभाले हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत सहायक दिनकर दयाल स दल बल के साथ उपस्थित रहे. पंचायत चुनाव: पुरैनी में 953 अभ्यर्थियों ने किया नामांकनपुरैनी . पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 22 मई को होनेवाले मतदान को लेकर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में विभिन्न पदों को लेकर कुल 953 अभ्यर्थियों ने नामजदगी परचा दाखिल किया है. यहां मुखिया पद के लिए 130, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 116, सरपंच पद के लिए 73, वार्ड सदस्य पद के लिए 422 एवं पंच पद के लिए 211 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया है. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मुखिया पद के लिए कुरसंडी पंचायत से 15, सपरदह से 19, औराय से 17, नरदह से 10, गणेशपुर से 13, पुरैनी से 11, वंशगोपाल से 15, मकदमपुर से 17 एवं दुर्गापुर से 13, सहित कुल 130, पंसस पद के लिए कुरसंडी क्षेत्र संख्या एक से पांच, क्षेत्र संख्या दो से पांच, सपरदह क्षेत्र संख्या तीन से 12, औराय क्षेत्र संख्या चार से आठ, क्षेत्र संख्या पांच से 15, नरदह क्षेत्र संख्या छह से आठ, गणेशपुर क्षेत्र संख्या सात से छह, क्षेत्र संख्या आठ से 13, पुरैनी क्षेत्र संख्या नौ से 13, वंशगोपाल क्षेत्र संख्या दस से 08, मकदमपुर क्षेत्र संख्या 11 से 11 एवं दुर्गापुर क्षेत्र संख्या 12 से 12 , सहित कुल 116, सरपंच पद के लिए कुरसंडी पंचायत से नौ, सपरदह से सात, औराय से 15, नरदह से पांच, गणेशपुर से छह, पुरैनी से 12, वंशगोपाल से आठ, मकदमपुर से छह एवं दुर्गापुर से सात सहित कुल 73 के अलावे सभी नौ पंचायतों से वार्ड सदस्य पद के लिए 422 एवं पंच पद के लिए 211 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें