23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज अनुमंडल में खुलेगा कोषागार

उदाकिशुनगंज अनुमंडल में खुलेगा कोषागार फोटो – मधेपुरा 16 कैप्शन – इस भवन मे खुलेगा कोषागार– खुशखबरी . अब विपत्र व सरकार के आवंटन की होगी ससमय निकासी — अनुमंडल में न्यायालय, जेल, रजिस्ट्री आदि कार्यालय के बाद लोग कोषागार की कमी कर रहे थे महसूस – इंट्रो :::::::::::::::उदाकिशुनगंज अनुमंडल में छह प्रखंड व अंचल […]

उदाकिशुनगंज अनुमंडल में खुलेगा कोषागार फोटो – मधेपुरा 16 कैप्शन – इस भवन मे खुलेगा कोषागार– खुशखबरी . अब विपत्र व सरकार के आवंटन की होगी ससमय निकासी — अनुमंडल में न्यायालय, जेल, रजिस्ट्री आदि कार्यालय के बाद लोग कोषागार की कमी कर रहे थे महसूस – इंट्रो :::::::::::::::उदाकिशुनगंज अनुमंडल में छह प्रखंड व अंचल हैं. इस अनुमंडल में अनुमंडल न्यायालय, सब रजिस्ट्री, जेल भी बना हुआ है. मधेपुरा जिले के सीमावर्ती कई प्रखंड जिनकी दूरी मधेपुरा मुख्यालय से औसत 50 किमी से अधिक है. इस अनुमंडल के ही हैं. ऐसे में कोषागार न होना कहीं न कहीं सरकारी अनुदान व विपत्रों के भुगतान में बाधक हो रहा था. सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं जिनमें लोगों को समय पर अनुदान देना होता है. कोषागार के जिला मुख्यालय में होने के कारण देरी का शिकार हो रही थी. स्थानीय तौर पर भी लोगों में कोषागार नहीं होने से एक सुगबुगाहट शुरू हो रही थी. इसी बीच सरकार ने पहल कर यहां कोषागार के आवश्यक उपस्कर व कंप्यूटर भेज कर जन भावनाओं की कद्र की है. ऐसा नहीं है कि उदाकिशुगंज में पहले से कोषागार की योजना नहीं थी. लेकिन उस समय किन्हीं कारणों से कोषागार नहीं खुल कर उसी भवन में सब रजिस्ट्री खोल दिया गया. अब पुन: कोषागार के लिए भवन चिह्नित कर शीघ्र खोले जाने की तैयारी हो रही है. प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजवर्षों बाद एक बार फिर उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय मे कोषागार खोले जाने की स्वीकृति सरकार द्वारा मिल गयी है. अब अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी कर्मी को विपत्र पारित करने के लिए लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय मधेपुरा जाने की जरूरत नही होगी. कोषागार के खुलने से आम आदमी को भी समयानुसार हरेक प्रकार के अनुदान की राशि बैंक खाते में अविलंब मिल सकेगा. ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय बनाने के उपरांत कई महत्वपूर्ण विभाग का कार्यालय बनाया गया था. जिसमे कोषागार कार्यालय भवन भी शामिल था. लेकिन कोषागार कार्यालय चालू नहीं होने के कारण उक्त भवन को रजिस्ट्री कार्यालय बना दिया गया. इधर एक बार फिर सरकार की नजर उदाकिशुनगंज अनुमंडल में कोषागार नहीं रहने पर पड़ी है. कोषागार को तत्काल चालू करने के उद्देश्य से पटना से सभी प्रकार के कंप्यूटर सहित सभी जरूरी सामान उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय पहुंच चुका है. कोषागार को अनुमंडल कार्यालय के सामने बने बहुउद्देशीय भवन के भूतल मे खोला जायेगा. उदाकिशुनगंज कोषागार चालू होने से क्या होगा फायदा उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी छः प्रखंड ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, पुरैनी, चौसा, आलमनगर के सभी सरकारी कर्मी को किसी प्रकार का विपत्र पारित कराने के लिए अब लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय मधेपुरा जाने की जरूरत नहीं होगी. वही सरकार द्वारा प्राप्त आवंटन की निकासी उदाकिशुनगंज से हो पायेगा. जबकि सरकार के निर्देशानुसार किसानों को मिलने वाले डीजल अनुदान सहित कई महत्वपूर्ण अनुदान किसानों के खाते मे ससमय पहुंच सकेगी. मधेपुरा कोषागार से समयानुसार कार्य होना संभव नहीं हो पाता है.कहते हैं बीडीओ इस संबंध मे प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के मधुबन एवं लश्करी पंचायत के किसानो का डीजल अनुदान की राशि मधेपुरा कोषागार से डायरेक्ट भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच मधेपुरा को लाभार्थी के खाते मे आरटीजीएस करने हेतु भेजा गया है. लेकिन छः महीने बीत जाने के बावजूद आज तक लाभार्थी के खातें में नहीं गया है. उदाकिशुनगंज कोषागार चालू होने के बाद इस प्रकार की समस्या नहीं होगी.– वर्जन — कोषागार खोले जाने को लेकर सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. इसके लिए बहु उद्देश्यीय भवन के भूतल मे कम्प्यूटर एवं अन्य जरूरी सामग्री लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें