19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग के माध्यम से ही होगा सुखी जीवन

योग के माध्यम से ही होगा सुखी जीवन फोटो- मधेपुराकैप्शन- सेमिनार को संबोधित करती महिला प्रभारी.प्रतिनिधि, मधेपुराकेशव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में पतंजलि के तत्वाधान में राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम का प्रारंभ योगाभ्यास के साथ प्रारंभ हुआ जिसका विधिवत उद‍घाटन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नंद किशोर , महिला प्रभारी […]

योग के माध्यम से ही होगा सुखी जीवन फोटो- मधेपुराकैप्शन- सेमिनार को संबोधित करती महिला प्रभारी.प्रतिनिधि, मधेपुराकेशव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में पतंजलि के तत्वाधान में राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम का प्रारंभ योगाभ्यास के साथ प्रारंभ हुआ जिसका विधिवत उद‍घाटन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नंद किशोर , महिला प्रभारी प्रो रीता यादव, बीएन मंडल विवि के कुलानुशासक डॉ विवेका आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. योग के माध्यम से लोगो को निरोग रहने व आसन के प्रयोगों के बारे में बताया गया. योग गुरू बिमल बाबा ने कहा कि जहां योग है वहां रोग नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि सब का जीवन अनमोल है. फिर भी योग से ही स्व्च्छ व स्वस्थ्य जीवन की कल्पना की जा सकती है. इसलिए अपने व्यस्त कार्यक्रम में योग को महत्वपूर्ण स्थान दें और कम से कम आधे घंटे तक योग करें. सुखी जीवन ही सबसे ज्यादा अनमोल है. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरूआत संरक्षक सुरेश यादव व योग प्रचारक बिमल बाबा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला प्रभारी व डॉ कुमारी रीता ने कहा कि जब तक नारी को सशक्त नहीं किया जाएगा तबतक समाज आगे नहीं बढ़ पायेगा. समाज को यदि सुदृढ़ व मजबूत बनाना है तो इससे पहले महिलाओं का सशक्तिकरण करना आवश्यक होगा. इन दोनो ने कहा कि इस धरती पर पहले मां हुई फिर भगवान राम, श्रीकृष्ण,अर्जुन, भीम जैसे योद्धा हुये व महारथी कर्ण जैसा दानवीर पैदा हुये. यदि मां ही नहीं रही तो इस घरती पर योद्धा का अकाल पड़ जायेगा. उन्होंने कहा आज महिलाएं घर से निकलकर समाज के साथ साथ देश के ऐसे पदों को सुशोभित कर रही है जहां पहुंचना आसान नहीं है. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज महेंद्र साहब के मंगला चरण से हुआ. मुख्य रूप से रत्ना कुमारी, गायत्री देवी, अनुपम कुमारी, अनिता कुमारी,नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, प्राण मोहन, बाबू लाल,डॉ अजय कुमार,एनके निराला, बसंती जी, रीना कुमारी,महेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार, रूणा कुमारी, उपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें