21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएन मंडल विवि में विजिलेंस का छापा

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में सोमवार की शाम करीब पांच बजे विजिलेंस की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया. विजिलेंस टीम के अधिकारी आये और सीधे परीक्षा विभाग में घूस गये. विजिलेंस के पहुंचते ही पदाधिकारी व कर्मियों के पसीने छूटने लगने. विजिलेंस टीम को देख पहले तो सभी भौंचक रह […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में सोमवार की शाम करीब पांच बजे विजिलेंस की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया. विजिलेंस टीम के अधिकारी आये और सीधे परीक्षा विभाग में घूस गये. विजिलेंस के पहुंचते ही पदाधिकारी व कर्मियों के पसीने छूटने लगने. विजिलेंस टीम को देख पहले तो सभी भौंचक रह गये. लेकिन, सबसे पहले परीक्षा नियंत्रक डाॅ नवीन कुमार ने विजिलेंस टीम का सामना किया. मौके पर करीब आधा घंटा परीक्षा नियंत्रक से विजिलेंस टीम ने पूछताछ की.

आज भी जारी रहेगी जांच
विजिलेंस की टीम परीक्षा विभाग की गोपनीय शाखा में एक-एक कर विवि के सभी पदाधिकारी से पूछताछ की व कई फाइलों की मांग की.
बीएन मंडल विवि…
विजिलेंस ने परीक्षा नियंत्रक डाॅ नवीन कुमार, कुुसलचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह के अलावा वित्त पदाधिकारी हरिकेश नारायण सिंह व सीसीडीसी डाॅ जेएन राय से पूछताछ की है. वहीं बताया गया कि यह जांच मंगलवार को भी जारी रहेगी. विवि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम विवि के परीक्षा विभाग सहित यूजीसी व जेनरल फंड में करोड़ों की राशि के खर्च में बरती गयी अनियमितता को लेकर जांच कर रही है.
वहीं बताया गया कि विजिलेंस टीम में डीएसपी विजय कुमार व इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बीएन मंडल विवि में करोड़ों के गबन मामले में विजिलेंस टीम ने जांच की थी. हालांकि उन मामलों की जांच भी अब तक चल रही है. इस नये मामले से फिलहाल विवि का माहौल बदल सा गया है. इससे पूर्व बीएड घोटाले में बीएन मंडल के कई पदाधिकारी व कर्मी पर गाज गिर चूकी है और पदाधिकारी जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें