नाले में नहीं अब सड़क पर बह रहा पानी फोटो – मधेपुरा 04 कैप्शन – सड़क पर बहता नाला का पानीफोटो – मधेपुरा 05-12कैप्शन – फोटो के नीचे नाम और नंबर लिखा हुआ है. -सफाई नहीं होने के कारम उत्पन्न हुई स्थिति, लोगों को परेशानीप्रतिनिधि, मधेपुरा स्वामी विवेकानंद मार्ग वार्ड नंबर 16 एवं 17 के मध्य बने पीसीसी सड़क व नाले की जर्जर स्थिति में हो गयी है. यहां सड़क के बीचो बीच नाले का निर्माण कराया गया था. उस नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन यहां पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कराया गया था. लेकिन नाला का पानी सड़क पर बहने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद मार्ग को दुरूस्त नहीं किया गया तो मुहल्लेवासियों को भारी बीमारियों का सामना करना पड़ेगा. फुलेश्वर ठाकुर ने बताया कि इस मार्ग पर चलना दुभर हो गया है. नाले का गंदा पानी लगभग सड़क पर रहने से काफी परेशानी होती है. शुभम कुमार ने बताया कि सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. शुभम कुमार का कहना है सड़क पर पैदल चलना दुभर हो गया है़ लगभग सालो भर इस सड़क में पानी लगा रहता है़ जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है़ नरेश ठाकुर ने कहा कि इस सड़क की स्थिति जर्जर है़ यह सड़क वरीय अधिकारियों के घर तक भी जाता है़ अधिकारी रोज इस होकर गुजरते है लेकिन कुछ भी ध्यान नहीं देते़ अनंत कुमार मल्लिक ने कहा कि इस गंदे नाले के पानी स्थानीय लोगों में बीमारी को लेकर हमेशा डर बना रहता है़ संजय सोनी का कहना है कि मेरे प्रतिष्ठान के बगल से गंदे नाली का पानी बह रहा है़ जिस कारण ग्राहक नहीं आता है़ गीत देवी ने बताया कि अगर नाले के पानी को लेकर कुछ नहीं किया गया तो कुछ दिन में ही पानी मेरे घर में घुस जायेगा़ रूपेश कुमार एवं निकेश कुमार का कहना है यह सड़क कुछ दिन पहले काफी जर्जर अवस्था में था़ लेकिन हाल के दिनों में सड़क का निर्माण तो करवाया गया़ लेकिन नाले में पानी अधिक होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है़ इस सड़क से रोज स्कूली बच्चों का जाना आना लगा रहता है़ बच्चे के स्कूल ड्रेस तो प्रतिदिन गंदा हो जाता है़ वहीं लोगों के द्वारा सड़क पर ईंट देकर लोग इस पार से उस पार होने के लिए रास्ता बना दिया है़
नाले में नहीं अब सड़क पर बह रहा पानी
नाले में नहीं अब सड़क पर बह रहा पानी फोटो – मधेपुरा 04 कैप्शन – सड़क पर बहता नाला का पानीफोटो – मधेपुरा 05-12कैप्शन – फोटो के नीचे नाम और नंबर लिखा हुआ है. -सफाई नहीं होने के कारम उत्पन्न हुई स्थिति, लोगों को परेशानीप्रतिनिधि, मधेपुरा स्वामी विवेकानंद मार्ग वार्ड नंबर 16 एवं 17 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement