21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट जगत में इतिहास रचने के लिए तैयार है मधेपुरा

क्रिकेट जगत में इतिहास रचने के लिए तैयार है मधेपुरा – मधेपुरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की टीम लेंगी हिस्सा – जन सामान्य के सहयोग से बनी एमसीए ने अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का लिया निर्णय – 16 अप्रैल 2015 को मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी की हुई थी औपचारिक शुरूआत […]

क्रिकेट जगत में इतिहास रचने के लिए तैयार है मधेपुरा – मधेपुरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की टीम लेंगी हिस्सा – जन सामान्य के सहयोग से बनी एमसीए ने अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का लिया निर्णय – 16 अप्रैल 2015 को मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी की हुई थी औपचारिक शुरूआत प्रतिनिधि, मधेपुरा क्रिकेट जगत में मधेपुरा एक नया इतिहास लिखने के लिए तैयार है. मधेपुरा के क्रिकेट खिलाडि़यों और जन समान्य के सहयोग से बनी एमसीए यानी मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी ने यहां अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया है.शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित समिधा ग्रुप के सभागार में आयोजित बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगा दी गयी. रविवार को स्टेडियम में जिला प्रशासन के साथ एमसीए की औपचारिक बैठक भी होगी. बैठक में एमसीए के अधिकारियों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, प बंगाल, झारखंड आदि राज्यों की बेहतरीन टीम को बुलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा जैसे शहर में ‘मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी’ की स्थापना का उद्देश्य क्रिकेट को नयी उंचाई पर पहुंचाना है. एमसीए प्रशिक्षण भ देगी जिससे क्षेत्र में नये और स्वस्थ अंकुरण होंगे जो देश के क्रिकेट जगत के विशाल वटवृक्ष बनेंगे. अमित सिंह मोनी ने इसकी शुरुआत की और इस पहल को सबने सहयोग दिया. वक्ताओं ने कहा कि पहले क्रिकेट में भी गुरू -शिष्य परंपरा का निर्वहन किया जाता था लेकिन बाद के दिनों में यह परंपरा मिटती चली गयी. अब क्रिकेट बचा ही नहीं है. उसे काफी संभाल कर नयी पौध विकसित करने की जरूरत है. बैठक में त्रिदीप गांगुली, संजीव कुमार, संदीप शांडिल्य, एमसीए के संचालक अमित सिंह मोनी, दिलीप कुमार झा, अमन कुमार, अनिल कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह रोहण, आशीष कुमार सोना, गुलजार कुमार बंटी, प्रशांत कुमार सहित अन्य शामिल थे. मधेपुरा में क्रिकेट के स्वर्णिम युग की शुरुआत फोटो – मधेपुरा 16 से 22 तक कैप्शन – अमित सिंह मोनी, त्रिदीप गांगुली, संदीप शांडिल्य, गुलजार कुमार बंटी, अमन कुमार, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार प्रतिनिधि, मधेपुरा एक वक्त था जब मधेपुरा के क्रिकेट खिलाड़ी अपनी जिद और जुनून के कारण क्रिकेट की उंचाइयों को छूने का हौसला दिखाया था. कुछ आर्थिक कारण तो कुछ क्रिकेट की लॉबिंग के कारण रास्ते में ही गुम हो गये. राज्य में संभावना क्षीण होने के कारण कई खिलाड़ी बंगाल की तरफ से भी खेले. लेकिन यह कहानी ज्यादा दिन नहीं चल पायी. हेमंत ट्राफी खेलना भी कम होने लगा. स्थिति यह है कि जिले में अधिकतर टूर्नामेंट टेनिस बॉल से होने लगे हैं. क्रिकेट गुम हो गया है. गुरू शिष्य परंपरा कहीं खो गयी. इन स्थितियों में कुछ ही चेहरे हैं जिन्होंने जिले में क्रिकेट को अपने दम पर जीवित रखा है और समय-समय पर स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित कर अच्छे क्रिकेट की संभावना को जिंदा रखा. ऐसे ही कुछ लोगों ने मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी शुरू होने पर अपनी राय जतायी. एमसीए के संचालक अमित सिंह मोनी एसोसिएशन ऑफ बिहार क्रिकेट के जिला सचिव भी हैं. वह कहते हैं कि क्रिकेट के प्रति घनघोर लगाव के कारण वह अपने साथियों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन करते रहते हैं. लेकिन भारत में इतना क्रिकेट हो रहा है कि इतने से काम नहीं चलने वाला. मधेपुरा के बच्चे क्यों न आगे बढ़ें और आइपीएल खेलें. बस इसी सोच के साथ एमसीए की बुनियाद पड़ गयी. रणजी के अंतिम तीस में चुने जाने वाले क्रिकेट खिलाड़ी त्रिदीप गांगुली कहते हैं कि उनके समय में अगर एमसीए होता तो वह निश्चय ही देश की टीम का हिस्सा होते. लेकिन अपने इस सपने को यहां के बच्चों के जरिये पूरा करेंगे. क्रिकेट के नाम पर भावुक होने वाले क्रिकेटर संजीव कुमार जिला टीम के अहम हिस्सा हैं. वह कहते हैं उन्हें क्रिकेट से अनुशासन के खत्म होने का बहुत दुख है. बच्चे टेनिस से क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट भी खत्म हो रहा है. लेकिन एमसीए ने एक बेहतर भविष्य उम्मीद दी है और यह जरूर पूरा होगा. क्रिकेटर अमन कुमार कहते हैं कि जब हेमंत ट्राफी और जिला क्रिकेट मधेपुरा में उफान पर था तो यही बहुत लगता था. आगे के लिए बहुत कोशिश नहीं की क्योंकि माहौल नहीं था. अब हम सब मिल कर एमसीए के जरिये नयी पौध को वृक्ष बनाएंगे. प्रशांत कुमार प्रति वर्ष आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा में एमसीए की स्थापना क्रिकेट के स्वर्णिम युग को लायेगा. युवा नेता गुलजार कुमार बंटी ने कहा कि एमसीए का गठन यह दर्शाता है कि मधेपुरा अब देश की मुख्य धारा के साथ हाथ मिला कर चलने के लिए बेताब है. वह दिन दूर नहीं जब आइपीएल सहित भारतीय टीम में भी मधेपुरा के खिलाड़ी होंगे. एमसीए के प्रोमोटर संदीप शांडिल्य कहते हैं कि एमसीए की वेबसाइट भी बनायी जायेगी जिसके जरिये ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन होगा और बाहर के क्रिकेटरों से भी संपर्क किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें