बच्चों की प्रस्तुतियों पर जमकर बजी तालियां फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित एसबीजेएस उच्च विद्यालय मैदान पर तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ शशि भूषण कुमार ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी महत्वपूर्ण है. खेल से बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. सरकार उत्कृष्ठ खेल के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक विद्यालय में फीजिकल शिक्षकों को बहाल कर खेल के प्रति जागृत करने का सफल प्रयास कर रही है. जिससे बच्चे अपने विद्यालय का ही नहीं अपने राज्य का नाम रौशन कर सेकें. प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्य विद्यालय के छात्र प्रियंका कुमारी व नूतन कुमारी के द्वारा स्वागत गान से किया गया. तरंत प्रतियोगिता में एक सौ मीटर के दौड़ में बालक वर्ग से प्रथम बबली कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी, तृतीय सोनी कुमारी, चार सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम नीतीश कुमार, द्वितीय पांचू कुमार, तृतीय रूदल कुमार, चार सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में बबली कुमारी, द्वितीय पुष्पलता कुमारी, तृतीय मौसम कुमारी, रिले दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम उपेंद्र पांचू, निरंजन, श्रवण, द्वितीय में दीपक मनीष, प्रिंस, अशीष, तृतीय प्रिंस, प्रणव, अभय, विमल है. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम बबली, श्वेता, प्रियंका, काजल, द्वितीय उर्वशी, पुष्पा, मनीषा, तृतीय पुष्पलता, रेणु, श्वेता सहित अन्य प्रतियोगिता में सफल बच्चों को बीडीओ के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिप सदस्य विश्वनाथ पंडित, पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, मुखिया छोटे लाल पोद्दार, मुखिया शरदा देवी, सीमा देवी आदि उपस्थित थे. मंच संचालन सीआरसी अशोक कुमार, उद्घोषक बीआरपी ललन दीनबंधु, निर्णायक अशोक कुमार शर्मा, रूदल पासवान, शेखर कुमार, जगन्नाथ यादव, नूतन कुमारी, चांदनी कुमारी, सुमन कुमार आदि को सराहनीय योगदान रहा. स्पॉट मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज संकुल संसाधन केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पॉट मीट 2016 ‘तरंग’ का आयोजन बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया. आयोजित कार्यक्रम तरंग का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम गुलाम गुप्ता ने संयुक्त तौड़ पर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि स्कुल स्तर पर तरंग कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों के अंदर छिपे प्रतिभा जगृत होता है. वही बीइओ ने कहा कि खेल के माध्यम से छात्रों का मानसिक, बौद्घिक एवं शारीरिक विकास भी होता है. जिसका सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोट मीट 2016 ‘तरंग’ मे 13 संकुलाधीन मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. स्पॉट मीट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. इसी तरह बालक-बालिका वर्ग मे सौ मीटर, चार सौ मीटर एवं चार सौ मीटर रिले दौड़ कराया गया. लंबी व उंची कूद, क्विज प्रतियोगिता, कबड्डी, वॉलीवा, सुगम संगीत, पेटिंग्स एवं वर्ड कंपीटीशन का आयोजन किया गया. साधन सेवी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर सफल छात्र-छात्राओं को जिला के लिए चयनित किया जायेगा. स्पॉट मीट कार्यक्रम का संचालन सीआरसी पूनम शर्मा एवं शिक्षक अजय कुमार अजय ने किया. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चतुरानंद सिंह, बीएल हाई स्कूल प्रभारी एचएम सुधीर कुमार यादव, बालिक विकास कार्यालय के जिला समन्वयक कृष्ण कुमार, सचिव अजय कुमार प्रभाकर, बीआरपी संजय कुमार, सर्व शिक्षा जेई रूपेश रंजन, सीआरसी ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार, रतेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे. चटनमा संकुल का रहा दबदबाफोटो – मधेपुरा 05कैप्सन – फिता काटकर उद्घाटन करते प्रमुख बीईओ व अन्यप्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी मैदान में बिहार सब जुनियर स्पॉट्स मीट तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार एवं शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह और बीइओ नीलम कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. तंरग प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी पांच संकुलों के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में चटनमा संकुल कबड्डी में खेल के दूसरे दिन बालक और बालिका में प्रथम रहा. वहीं दुर्गापुर संकुल बाल-बालिका में दूसरे स्थान पर रहा. आयोजित प्रतियोगिता के एक सौ मीटर की दौड़ में गौरी व सुदामा, चार सौ मीटर की दौड़ में संतोष व अंजली़,़ लंबी कूद में गुलशन एवं हीरामणि, उंची कूद में आदित्य व खुशबू, पेंटिंग्स में संतोष एवं नीकिता, क्विज में रंजन व दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किये. इसके पूर्व प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह नें कहा की खेल बच्चों के मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिये बेहद जरूरी है. खेल से बच्चों में जीत की ललक बढ़ती है. और जितने की लालच में बच्चे अच्छा करने को प्रेरित होते है. मौके पर वरीय बीआरपी मणि, बीजेंद्र यादव, अर्जुन साह, बीरेंद्र कुमार, शिवनाथ झा, राजकिशोर पासवान, रंजीत कुमार, सेवानिवृत एचएम कमलकिशोर यादव, पुष्पा कुमारी, सत्य प्रकाश गुप्ता एचएम चंद्रशेखर सिंह, एस आई समीमुल्लाह खान, अनिल कुमार, अब्दुस सलाम, नीरोज कुमार, कृष्णा कुमार, अवधेश आर्या, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेंश कुमार, सुबोध सिंह, पुष्परंजन राय, श्रीनिवास कुमार, गोविंद कुमार, संजय राम, आदि दर्जनों मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बच्चों की प्रस्तुतियों पर जमकर बजी तालियां
बच्चों की प्रस्तुतियों पर जमकर बजी तालियां फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित एसबीजेएस उच्च विद्यालय मैदान पर तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ शशि भूषण कुमार ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी महत्वपूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement