Advertisement
आग लगने से तीन घर जले
जीतापुर. मुरलीगंज प्रखंड के जीतापुर पंचायत के गम्हरिया गांव के वार्ड नंबर दस में मो निजाम के घर आग लगने से तीन घर जल गये. साथ ही 27 बकरियों की भी जल कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गम्हरिया गांव के वार्ड नंबर 10 में मो निजाम के घर रात दो बजे आग लगने […]
जीतापुर. मुरलीगंज प्रखंड के जीतापुर पंचायत के गम्हरिया गांव के वार्ड नंबर दस में मो निजाम के घर आग लगने से तीन घर जल गये. साथ ही 27 बकरियों की भी जल कर मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार गम्हरिया गांव के वार्ड नंबर 10 में मो निजाम के घर रात दो बजे आग लगने से 27 बकरी सहित तीन घर जल कर राख हो गया. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन पलंग, संदूक दस हजार रूपया जेवर सहित जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया. मो निजाम ने बताया कि वह बकरी खरीद बिक्री करने का व्यापारी है. गुरूवार को वह बकरी बेचने बाहर ले जाता कि इस तरह की घटना – घट गयी. उन्होंने बताया कि बकरी एवं अन्य सामन जल जाने सब कुछ छीन गया. खाने के लाले पड़ गये है. कैसे महाजन का कर्ज चुकाउंगा. मेरा व्यवसाय चौपट हो गया.
उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर रोजगार के लिए बकरी खरीद कर लाया था लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि कर्ज कैसे उतारूंगा. मेरे तीन लड़के आजाद, समशाद सभी मिला कर 18 परिवार का भरण पोषण करता हूं. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी जय प्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि तीन घर जले है. जिनमें एक मो निजाम, मो आजाद, मो समशाद है और 27 बकरी की भी मौत की सूचना है. कर्मचारी को तुरंत ही राहत सामग्री एवं पैसा देने की बात कही और जल्द से जल्द पीडि़त परिवार को आपदा के तहत मुआवजा की राशि दी जायेगी.
उन्होंने सभी बकरी के पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट देने कहा. मौके पर पहुंचे बसंत प्रसाद गुप्ता, जहीर उद्दीन, इरफान आलम, मुजमिर, राजू पासवान, पंकज गुप्ता, युगल किशोर यादव, बैजू यादव एवं प्रवेश यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement