मधेपुरा : समिधा ग्रुप के मेमोरियल हाल में छात्र और बोर्ड के सदस्यों के बैठक आयोजित की गयी. बैठक में युवाओं के सर्वांगिण विकास के बहुत सारे पहलुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही युवाओं के लिए मोटिवेशनल वर्कशॉप के आयोजन 26 दिसंबर से एक जनवरी 2016 तक आयोजित किया जायेगा.
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में देल्ली में कार्यरत और डब्ल्यूसीजी रोबोटिक्स प्रमुख सॉफ्टस्किल ट्रेनर श्रुति झा को आमंत्रित किया गया है. समिधा ग्रुप के अध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने कहा की आज के समय में बस एकेडमिक ज्ञान होने से ही छात्र सफल नहीं हो सकते, बिना सॉफ्टस्किलस के छात्र अपना प्रेजेंटेशन नहीं दे सकते हैं एसी स्थिति में उनका ज्ञान व्यर्थ ही चला जाता हैं.
खेल, शिक्षा, संगीत या किसी भी विद्या में पारंगत होने के बाद भी अगर छात्रों को सॉफ्टस्किलस की जानकारी नहीं हैं तो वे अपना मुकाम हासिल नहीं कर सकते. विस्तृत चर्चा करते हुए समिधा ग्रुप के सचिव संदीप शाण्डिल्य ने बतलाया की मधेपुरा जैसे ग्रामीण समाज में युवाओं में समय प्रबंधन, ड्रेस प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, कम्यूनिकेशन, बांडी लैंग्वेज, क्लासप्रबंधन, हेसिटेशन, अर्थ प्रबंधन का घोर आभाव हैं
इस कारण वे उम्र रहते उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाते जिसे देल्ही बंगलोर के बच्चे हासिल कर लेते है. इस कारण जरूरी है इन्हें भी इन सब बातों की जानकारी मधेपुरा में ही प्राप्त हो. साथ ही जानकारी दी गयी की: सभी ट्रेनी को ट्रेनिंग के बाद एक प्रमाणपत्र और अंत के दिन नए साल के स्वागत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.