मुरलीगंज : मुरलीगंज रेलवे ढ़ाला दो घंटे तक बंद रहने के कारण रविवार को मुरलीगंज बिहारीगंज स्टेट हाइवे पर दुर्गा चौक से कार्तिक चौक तक महा जाम लग गया. इस दौरान करीब एक किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छठ पूजा को लेकर प्रखंड के अगल बगल के गांव से खरीदारी के लिए बाजार आने वाले श्रद्धालु काफी परेशान लग रहे थे. जाम लगने का मुख्य कारण था कि माल ट्रेन से मेटल गिराया जा रहा था.
जाम लगने से आवागमन पुरी तरह बाधित हो चुका था. पैदल चलने वाले महिला व पुरूष मालटे्रन के रूकने पर जान जोखिम मे डाल इस पार से उस पार जा रहे थे. रविवार को महापर्व छठ के पहले दिन खरीदारों की काफी भीड़ रही. खरीदारी करने आये लोग लगभग दो घंटे तक इस महा जाम में फंसे रहे. इस कारण पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजार आये लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जाम में फेंसे लोगों का कहना था कि रेलवे ढ़ाले पर बराबर जाम की समस्या बनी रहती है.
मुरलीगंज से उदाकिशुनगंज व बिहारीगंज जाने के लिए यह एक मात्र सड़क है. हमेशा गाडि़यों का आवागमन बना रहता है. अक्सर इस ढ़ाला पर ट्रेन के आवागमन को लेकर जाम की समस्या बनी रहती है. क्योंकि कभी कभी रात मे टे्रन आने के इंतजार मे घंटो तक रेलवे ढ़ाल बंद रहता है. जिससे कभी कभी एंबुलेंस भी मरीज को लेकर घंटों तक जाम मे फंसे रहते है. रविवार के महाजाम के कारण राहगीर काफी परेशान थे. दूर दराज जाने वाले कई वाहन घंटों खड़े रहे.