मधेपुरा. जिले में प्रखंड स्तर पर भारत स्काउट व गाइड साहसिक क्लब की स्थापना करने का निर्णय लिया गया. क्लब में 18 से 30 वर्ष स्काउट गाइड के प्रशिक्षित युवाओं को सदस्य बनाया जायेगा. यह जानकारी भारत स्काउट व गाइड के जिला संगठन सह प्रशिक्षण अध्यक्ष जय कृष्ण यादव ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के बाद पंचायत स्तर पर क्लब का गठन किया जायेगा.
जिसमें कम से कम आठ सदस्य होंगे और अधिक से अधिक 32 सदस्य होंगे, जो युवा स्काउटिंग की शिक्षा नहीं प्राप्त किये है वैसे युवा भी इस क्लब के सदस्य बन सकते है. इसके लिए युवाओं को भारत स्काउट व गाइड जिला कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा करना होगा. ऐसे युवाओं को कम से कम मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए.
प्रत्येक क्लब में एक क्लब समिति होगी. जिसमें सभापति, उप सभापति, सचिव व सदस्य होंगे. क्लब के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिनमें स्थानीय खेल कुश्ती, मलखम, योगा, साहसिक खेल, दौड़, मा स्लाट, साहसिक भ्रमण, फोटोग्राफी, तैराकी, नौकायान आदि खेल शामिल है. इसके साथ ही बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. क्लब के गठन होने के बाद जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी सूची व कार्यक्रमों की सूची भेजी जायेगी.