गरीब विरोधी नीति अपना रहे केंद्र सरकार फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – उपवास रख कर धरना पर बैठे कांग्रेसीप्रतिनिधि, मधेपुराकेंद्र सरकार पर गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समाहरणालय के सामने धरना व उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता संभाले एक वर्ष से अधिक हो गया, लेकिन अपनी घोषणा के अनुसार केंद्र सरकार अभी तक न तो विदेश से कलाधन वापस ला सकी और न ही किसी गरीब के बैंक खाते में 15 लाख रुपया भेज पायी है. झूठे वादों के दम पर बनी केंद्र सरकार गरीब विरोधी नीति लगातार अपना रही है. धरना कार्यक्रम शामिल वक्ताओं ने कहा कि रोज देश की सीमा पर गोलीबारी हो रही है. देश के सैनिक शहीद हो रहे है. सीमा पर बसे लोग घर छोड़ कर भटक रहे है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विदेश यात्रा कर रहे है. धरना कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राम सागर प्रसाद, विष्णुदेव यादव विक्रम, कल्पना भारती, संजय कुमार सिंह, खोखा सिंह, अलीम उद्दीन, नवीन कुमार, कामेश्वर सिंह, भुवनेश्वर राम, कुशेश्वर दास, सूर्य नारायण राम, शशिभूषण मंडल, ललन कुमार, दिगअंबर मंडल, दिपीका सिंह, बदामी देवी, पारो यादव, सिताराम सिंह, रघुनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने रखा उपवास
गरीब विरोधी नीति अपना रहे केंद्र सरकार फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – उपवास रख कर धरना पर बैठे कांग्रेसीप्रतिनिधि, मधेपुराकेंद्र सरकार पर गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समाहरणालय के सामने धरना व उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement