31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गडढे के पानी में डूब कर बच्चे की मौत

मधेपुरा. गुरुवार को सदर प्रखंड के मधुबन पंचायत में गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बिटटू कुमार की मौत हो गयी. मधुबन पंचायत के वार्ड नंबर चार में गड्ढे में नहाने के क्रम में डूबने से दस वर्षीय बिटटू की मौत हो गयी. बिट्टू के पिता राम प्रसाद मंडल ने बताया कि जब तक उन्हें […]

मधेपुरा. गुरुवार को सदर प्रखंड के मधुबन पंचायत में गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बिटटू कुमार की मौत हो गयी. मधुबन पंचायत के वार्ड नंबर चार में गड्ढे में नहाने के क्रम में डूबने से दस वर्षीय बिटटू की मौत हो गयी. बिट्टू के पिता राम प्रसाद मंडल ने बताया कि जब तक उन्हें पता चलता बिट्टू की मौत हो चुकी थी. लाश को गड्ढे से निकाल कर भर्राही थाना द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. मधुबन पंचायत के मुखिया अमरदीप कुमार उर्फ रिंकू यादव ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये प्रदान किये. इससे पहले भर्राही ओपी प्रभारी ने बिट्टू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से यह कह कर मना कर दिया कि दस साल के बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं होता. इसके बाद ग्रामीण सहित मुखिया ने पहल कर बीडीओ सहित अन्य अधिकारी से बात चीत कर मामले का हल निकाला तब कहीं जा कर बिट्टू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें