9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद से लड़ने की ली शपथ

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा’हम भारत वासी अपने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है. साथ ही निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का डट कर विरोध करेंगे. हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने […]

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा’हम भारत वासी अपने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है. साथ ही निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का डट कर विरोध करेंगे. हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने व मानव जीवन मूल्यों का खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं’. गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी गोपाल मीणा के निर्देश पर एडीएम अबरार अहमद कमर व डीडीसी मिथिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने अहिंसा पर विश्वास जताते हुए संकल्प लिया. गौरतलब है कि गुरुवार को आतंकवाद विरोध दिवस था. मौके पर डीएम ने समाहरणालय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संकल्प लिया. संकल्प सभा में एनडीसी प्रदीप कुमार झा, अपर समाहर्ता कन्हैया प्रसाद, डीआइओ सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें