फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – नोहर मुसलिम टोला के पास बना खतरनाक रेनकट – लक्ष्मीपुर हो कर ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज सड़क की स्थिति जर्जर – दिन में भी सवारी गाडि़यों को गुजरने में भी होती है परेशानी प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा, मधेपुरा लक्ष्मीपुर हो कर ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर सफर करते हैं. वर्ष 2008 की आयी कोसी विभीषिका में यह सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद इस सड़क की मरम्मत की गयी. लेकिन कुछ ही वर्षों में मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की कलई खुल गयी है. हल्की बारिश में ही ग्वालपाड़ा बस स्टेंड से पूरब शर्मा टोला तक इस सड़क पर झील बन जाती है तथा लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं शर्मा टोला से पूरब नोहर कोठी मुसलिम टोला से पूरब सरौनी डोरीधार के नजदीक पुल के बगल में इतना खतरनाक रेन कट बन गया है कि दिन में भी सवारी गाडि़यों को गुजरने में भी परेशानी होती है. इस सड़क पर दिन भर में सैकड़ों गाड़ी चलती है. गाड़ी कब इस रेन कट की चपेट में आ जाये कहना मुश्किल है. सवारियों की जान जोखिम में डाल कर इस रास्ते पर गाडि़यों का परिचालन हो रहा है. ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज के लिए लगभग बीस टेम्पो रोज चलती है. टेम्पो चालक ने आपस चंदा कर इस रास्ते की कई बार मरम्मत भी करायी है. लेकिन यह मरम्मत नाकाफी होता है. नौहर मुसलिम टोला के नजदीक पुल से सटे पश्चिम की तरफ पक्की सड़क दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनों तरफ रेन कट बन गया है. समय रहते अगर इस सड़क की मुकम्मल मरम्मत नहीं की गयी तो तो आने वाले बरसात के मौसम में सवारी गाडि़यों का गुजरना भी बंद हो जायगा.
BREAKING NEWS
ग्वालपाड़ा- बिहारीगंज सड़क पर बने हैं खतरनाक रेन कट
फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – नोहर मुसलिम टोला के पास बना खतरनाक रेनकट – लक्ष्मीपुर हो कर ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज सड़क की स्थिति जर्जर – दिन में भी सवारी गाडि़यों को गुजरने में भी होती है परेशानी प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा, मधेपुरा लक्ष्मीपुर हो कर ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण लोग जान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement