पुरैनी. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विभागीय निर्देशानुसार नये सत्र शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में वर्ग छह में छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. वर्ग आठ से वर्गोन्नति के बाद खाली हुए स्थानों के विरुद्ध शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न कोटि के 40 छात्राओं का वर्ग छह में नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी. वार्डन श्वेता भारती ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार वर्ग छह में नामांकन के लिए जो छात्रा पहले आएगी, उसका ऑफलाइन नामांकन पहले किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां अल्पसंख्यक कोटि के दस, अनुसूचित जाति-जनजाति व अपिव कोटि की 30 छात्राओं का नामांकन किया जाना है. जिसमें अनुसूचित जाति-जनजाति कोटि की छात्राओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. वार्डन श्वेता भारती ने बताया कि विद्यालय में सभी नामांकित छात्राओं को सरकार द्वारा एक लाख रुपये का ग्रुप बीमा सहित प्रत्येक माह एक सौ रुपए छात्रवृत्ति की राशि उसके खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी. विद्यालय में रहने की सुविधा, भोजन, कपड़ा के साथ कापी-कलम आदि भी निशुल्क दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के इच्छुक छात्राओं से आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक पासबुक व पांच पासपोर्ट साइज का फोटो जमा कराया जाएगा. वर्ग छह में नामांकन के लिए विभागीय स्तर से 11 से 14 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है