18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 सदस्यीय परामर्शदात्री समिति का हुआ पुनर्गठन

29 सदस्यीय परामर्शदात्री समिति का हुआ पुनर्गठन

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की परामर्शदात्री समिति का पुनर्गठन किया गया है. इसमें कुलपति प्रो बीएस झा अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर सदस्य-सचिव होंगे. कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि एनएसएस मैनुअल (संशोधित)-2006 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसके सदस्यों में कोसी प्रमंडल प्रमंडलीय आयुक्त या उनके प्रतिनिधि, कुलसचिव, निदेशक (उच्च शिक्षा), क्षेत्रीय निदेशक (एनएसएस), ट्रेनिंग, ओरिएंटेशन एंड रिसर्च सेंटर (टीओआरसी), रांची के समन्वयक पदेन सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि समिति में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. इसमें एनएसएस, पटना के राज्य संपर्क पदाधिकारी, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी कै गौतम कुमार, सिविल सर्जन, मधेपुरा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला वन पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, मधेपुरा के डब्लूएचओ, मधेपुरा के एसएमओ, भारत स्काउट एंड गाइड, मधेपुरा के संगठन आयुक्त, माय भारत, मधेपुरा के उप निदेशक, प्रांगण रंगमंच, मधेपुरा के अध्यक्ष, बीएनएमयू, मधेपुरा के वित्त पदाधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है. उन्होंने बताया कि समिति में तीन शिक्षकों, चार प्रधानाचार्यों, दो कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा दो स्वयंसेवकों को भी स्थान दिया गया है। सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव, मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रो एमआई रहमान, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार को वरिष्ठ शिक्षक के रूप में शामिल किया गया है. आरजे एम कॉलेज, सहरसा, एमएलटी कॉलेज, सहरसा, बीएसएस कॉलेज, सुपौल व यूवीके कॉलेज, कड़ामा- आलमनगर, मधेपुरा के प्रधानाचार्य को सदस्य बनाया गया है. एमएचएम कॉलेज, सोनवर्षा-सहरसा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार, एचएस कॉलेज, उदाकिशुनगंज-मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी सरवर मेंहदी और आरएम कॉलेज, सहरसा की स्वयंसेविका गुरप्रीत कौर व बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा के स्वयंसेवक आनंद आशीष को भी समिति में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel