उदाकिशुनगंज. अनुमंडल के बिहारीगंज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से आये हुए नशा मुक्ति रथ निकाला गया. जहां कुंभकरण की झांकी के द्वारा पुरैनी के मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, थाना परिसर व चौक चौराहे में प्रस्तुति करते हुए नशा से मुक्ति दिलाने की संस्था के द्वारा काफी तेज गति के द्वारा प्रयास किया जा रहा है व स्व-परिवर्तन से विश्व परिवर्तन, सुख शांति जीवन के लिए राजयोग मेडिटेशन की भी जानकारी दी गयी. इससे तनाव व खुशनुमा जीवन जीने की कला सिखाई गयी. स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके अर्चना दीदी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा नशा मुक्त भारत का अभियान पूरे भारतवर्ष में संस्था के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से सभी वर्गों के लोग राजयोग के अभ्यास द्वारा नशा से मुक्त हो सकते हैं. ब्रह्माकुमारी का उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग के लोग नशा के साथ मुक्त होकर सुख शांति व स्वस्थ जीवन जीने का सहज अपना घर व अपना खुशनुमा जीवन बना सकते हैं. ब्रह्माकुमार शशिरंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत व्यक्तियों में काफी उत्साह देखा गया. प्रखंड में हजारों व्यक्तियों ने उसका लाभ लिया व करीब दो सौ व्यक्तियों ने नशा छोड़ने का संकल्प किया. मुझे विश्वास है इस कार्यक्रम के माध्यम से नशा से मुक्ति दिलाने में हम सफल होंगे. इसके माध्यम से एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण होगा. पुरैनी थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि इस संस्था के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व राजयोग मेडिटेशन काफी सराहनीय कार्यक्रम है. इसके माध्यम से समाज के हर वर्गों को मुक्त होने का संस्था के द्वारा काफी अच्छा प्रयास किया जा रहा है. ऐसे कार्यक्रम से समाज को एक नई दिशा मिलेगी जिससे सभी का जीवन स्वस्थ खुशहाल व शांति में होगा. मौके पर संस्था के समर्पित रूपा, तनुजा, साक्षी, मुस्कान, चंदन, शिवम इत्यादि हजारों भाई-बहनों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

