कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से सोमवार की सुबह 151 कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया. मंदिर के पुजारी अजय कुमार ठाकुर एवं पियूष रंजन के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से होकर क्षेत्र भ्रमण करते हुये जल भरकर पुनः मंदिर में स्थापित कर दिया. पंडित के द्वारा कलश स्थापना करने के बाद आज से मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी. मौके पर दुर्गा मेला समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार साह, कोषाध्यक्ष राजकुमार साह, सचिव दिलीप कुमार दिनकर सेमत मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ साह, पुर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि सह पंसस प्रतिनिधि नरेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद साह, उग्रानंद साह, जवाहर साह, कमलेश्वरी साह, परमानंद साह, सुशील साह, हरदेव ठाकुर, श्यामदेव मंडल, विद्यानंद मंडल, संतोष मंडल दिनेश राम समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

