12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई स्कूल अन्यत्र जाने के विरोध में ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय घोषई में जड़ा ताला

चौसा : संकुल मध्य विद्यालय घोषई चौसा में आये उच्च विद्यालय के प्रस्ताव को जांचकर्ताओं द्वारा सभी विभागीय मानक को ताक पर रखकर गलत रिपोर्टिंग करने व उच्च विद्यालय को मूल विद्यालय से स्थानांतरित कर अन्यत्र ले जाने के विरोध में गुरुवार से घोषई के ग्रामीणों द्वारा मध्य विद्यालय में तालाबंदी करते हुये विद्यालय गेट […]

चौसा : संकुल मध्य विद्यालय घोषई चौसा में आये उच्च विद्यालय के प्रस्ताव को जांचकर्ताओं द्वारा सभी विभागीय मानक को ताक पर रखकर गलत रिपोर्टिंग करने व उच्च विद्यालय को मूल विद्यालय से स्थानांतरित कर अन्यत्र ले जाने के विरोध में गुरुवार से घोषई के ग्रामीणों द्वारा मध्य विद्यालय में तालाबंदी करते हुये विद्यालय गेट पर अनिश्चकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. पूर्व घोषित इस धरना प्रदर्शन में शामिल घोषई पंचायत के करीब आठ वार्डों की छात्र-छात्राएं, महिलाएं व ग्रामीणों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर इंसाफ मिलने तक धरना प्रदर्शन को जारी रखने का लगातार नारा भी लगाते दिखे.

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषई के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मानव संसाधन विकास विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत के मूल मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उसे उच्च विद्यालय में परिणत करने का प्रस्ताव आया था. सरकार के निर्देशानुसार संकुल मध्य विद्यालय घोषई विभाग के सभी मानकों पर खड़ा भी उतरता है.
यह मध्य विद्यालय पंचायत के कुल छह वार्डों की घनी आबादी के बीच स्थित है तथा स्टेट हाइवे 58 से भी जुड़ा हुआ है. इस विद्यालय के पास कुल 85 डिसमिल जमीन, पठन पाठन के लिए 25 कमरे, छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, बड़ी चहारदीवारी, खेल मैदान, कलामंच, आकर्षक गेट, पेड़-पौधे आदि मौजूद हैं.
यहां से चौसा और कलासन में मौजूद उच्च विद्यालयों की दूरी भी तीन से चार किलोमीटर है, लेकिन जांचकर्ताओं द्वारा मिलिभगत कर इस उच्च विद्यालय को मात्र एक वार्ड के अरसंडी टोला में भेज देना अन्यायपूर्ण हरकत है. महिला नेत्री सबिता देवी ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा उच्च विद्यालय को लौटाकर घोषई मूल विद्यालय का आदेश नहीं दे दिया जाता है तब तक हम ग्रामीणों का यह अनिश्चकालीन धरना कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा.
धरना में जिला परिषद अनिकेत मेहता, उप प्रमुख शशि दास, सरपंच दिनेश शर्मा, उपसरपंच उपेंद्र यादव, उपमुखिया झाखो मंडल, शिक्षा समिति अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, सेवानिवृत्त शिक्षक वकील राम, राजेश्वर शर्मा, दिनेश शर्मा, बिन्देश्वरी दास, पिंकू पासवान आदि सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. वहीं धरना स्थल पर मनोज शर्मा, गोपाल दास, प्रवेश पासवान, शंकर मंडल, सदानंद महतो, सुमन शर्मा, प्रविंद पोद्दार, प्रहलाद पोद्दार, सीता देवी, मनोरमा देवी, कंचन देवी, विशाखा देवी आदि शामिल थे.
स्कूली बच्चे ने भी किया प्रदर्शन : संकुल मध्य विद्यालय घोषई के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन पर ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया. बच्चों ने भी वहां हाई स्कूल की मांग को लेकर एकजुटता दिखाते हुये कॉपी कलम किताब के साथ अड़े रहे. हालांकि धरना के दौरान कुछ बच्चे पढ़ते हुए भी नजर आए ग्रामीणों की माने तो यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रखा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel