27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ एक गिरफ्तार

घैलाढ़ : घैलाढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिघरा गांव से पोखर के पास 4 लीटर देशी मशालेदार शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के दिघरा गांव का रहने वाला मो अयूब है. पुलिस ने बताया कि […]

घैलाढ़ : घैलाढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिघरा गांव से पोखर के पास 4 लीटर देशी मशालेदार शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के दिघरा गांव का रहने वाला मो अयूब है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात को वह पैदल शराब लेकर पक्की सड़क से गुजर कर दिघरा पोखर के पास बैठे हुये थे.

उसी समय थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ रात्रि गस्ती पर निकले थे कि अकेले उस आदमी को देख पुलिस की गाड़ी रूकी तो रूकते ही उस आदमी ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस बलों के द्वारा धर दबोचा गया. उस व्यक्ति पास से एक भारी बैग में 20 पाउच (चार लीटर) देसी मसालेदार शराब के साथ बरामद कर तस्कर सहित को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें