28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरिया से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

मधेपुरा : जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी परिसर स्थित श्री श्री 108 महावीर मंदिर परिसर में चल रहे गणपति महोत्सव का समापन बुधवार को महाआरती के बाद किया गया. वहीं गुरुवार को भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणेश चतुर्थी पर स्थापित की गई गणपति बप्पा की मूर्ति को श्रद्धालुओं ने जिला मुख्यालय […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी परिसर स्थित श्री श्री 108 महावीर मंदिर परिसर में चल रहे गणपति महोत्सव का समापन बुधवार को महाआरती के बाद किया गया. वहीं गुरुवार को भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणेश चतुर्थी पर स्थापित की गई गणपति बप्पा की मूर्ति को श्रद्धालुओं ने जिला मुख्यालय स्थित भिरखी नदी पहुंचकर मूर्ति का विसर्जन कर दिया.

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकालते हुए रंग गुलाल खेलकर गजानन का गुणगान किया. गुरुवार को श्रद्धालु मंदिर पर एकत्रित हुए और गणपति बप्पा की मूर्ति को विधिवत रूप से उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली में स्थापित किया. इसके बाद नगर में शोभा यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु बप्पा के भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे. बप्पा के भक्तों ने बप्पा की भक्ति में सराबोर होकर रंग गुलाल खेला.
गणपति बप्पा के विसर्जन को लेकर सड़कों पर भगवान गणेश की प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नगाड़ा, घंटे और घड़ियाल की गूंज से आकाश गुंजायमान था . हर तरफ गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया जैसे नारो से आकाश गुंजायमान हो उठा.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम: गणपति विसर्जन के दौरान सड़कों पर निकले शोभायात्रा तथा उसमें शामिल श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए संघ के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था. मौके पर गणपति मोरया संघ के कार्यकर्ता अरुण कुमार, रवि कुमार, गणपत कुमार, अमरनाथ, विकास कुमार, मंटू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें