मधेपुरा : मंगलवार की देर शाम मुहर्रम पर्व को लेकर जुलूस में बेहतरीन झांकी निकालने वाले युवाओं को वार्ड नंबर 13 के मवेशी अस्पताल के समीप सम्मानित किया गया, जिसमें मस्जिद चौक के मस्जिद चौक युवा समिति के द्वारा बनाये गये चंद्रयान टू को लोगों ने खूब सराहा और इस समिति के युवाओं को लोगों ने सम्मानित किया.
Advertisement
पुरस्कृत हुए चंद्रयान-2 की झांकी निकालने वाले
मधेपुरा : मंगलवार की देर शाम मुहर्रम पर्व को लेकर जुलूस में बेहतरीन झांकी निकालने वाले युवाओं को वार्ड नंबर 13 के मवेशी अस्पताल के समीप सम्मानित किया गया, जिसमें मस्जिद चौक के मस्जिद चौक युवा समिति के द्वारा बनाये गये चंद्रयान टू को लोगों ने खूब सराहा और इस समिति के युवाओं को लोगों […]
इस दौरान मस्जिद चौक युवा समिति के आतिफ, रवि कुमार, सरफराज, लाडला, राजू, कामरान, सहनवाज, कार्तिक, विजय व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि मंगलवार को शहादत का पर्व मुहर्रम पर्व को लेकर जिले के सड़को पर देश भक्ति का रंग दिखा था.
खासकर युवा वर्ग के अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लिए. शहर की कई जगहों पर युवाओं के द्वारा देशभक्ति से जुड़े कई आकृतियां व स्थानों की आकृतियां बनाकर झांकी निकली गयी.
जिला मुख्यालय के मवेशी अस्पताल के सभी युवाओं के द्वारा चंद्रयान टू की आकृति बना कर झांकी निकली गयी. वही मस्जिद चौक पर युवाओं के द्वारा लाल किला बना कर झांकी सजाई. इस तरह लगभग शहर के सभी हिस्सों में युवा पर्व के माध्यम से देश भक्ति के रंग को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. सड़क पर सभी ओर लहराते तिरंगे दिखाई पड़ रहे थे.
सभी लोगों ने अपने हिसाब से देश भक्ति के रंग को प्रस्तुत किया किसी ने चार पहिया वाहनों में, तो किसी ने बाइक में तिरंगा लगाकर देश को सलाम किया. वहीं कई लोगों ने पैदल हाथ में लहराता तिरंगा लेकर कर्बला मैदान की ओर चलते रहे.
सड़कों पर या अली, या अली के साथ-साथ भारत माता की जय, हिंदुस्तान हमारा है, के भी नारे लगते रहे. मौके पर मो जिया अहमद उर्फ ज्वाला मास्टर, मो जौहुर आलम, शाहनवाज अहमद उर्फ मिस्टर, काली बाबू, नन्हे, अरसी, अहद, जावेद, सलमान, सलाम, नगमी, बंटी, छोटू, सैयद मास्टर, मंजूर, अंगूर, सब्बीर, चंदू, लड्डू, नौशाद, बल्ला, इस्तियाक, अली, गांधी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement