मधेपुरा : भगवान गणेश की भक्ति से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार गणेश चतुर्थी भगवान गणेश, माता सरस्वती व लक्ष्मी के पूजा के साथ सोमवार से शुरू हो गया है. हालांकि गणेश महोत्सव का विधिवत शुरुआत मंगलवार से होगा. जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी स्थित श्री श्री 108 महावीर मंदिर के परिसर में गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. गणपति मोरया संघ के कार्यकर्ता अरुण कुमार ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव हर वर्ष 10 दिनों का आयोजित किया जाता है. उसी तरह इस वर्ष भी 10 दिनों का आयोजित किया जाएगा.
Advertisement
जिले में आज से सजेगा गणपति बप्पा का दरबार समृद्धि व वैभव के देवता की होगी पूजा-अर्चना
मधेपुरा : भगवान गणेश की भक्ति से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार गणेश चतुर्थी भगवान गणेश, माता सरस्वती व लक्ष्मी के पूजा के साथ सोमवार से शुरू हो गया है. हालांकि गणेश महोत्सव का विधिवत शुरुआत मंगलवार से होगा. जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी स्थित श्री श्री 108 महावीर मंदिर के परिसर में गणेश चतुर्थी महोत्सव […]
जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. भगवान गणेश की प्रतिमा और पंडाल को कारीगर ने अंतिम रूप दे दिया है. यह महोत्सव दो सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक आयोजित होगी. वहीं 12 सितंबर को भगवान गणेश, माता लक्ष्मी व सरस्वती का विदाई यानी विसर्जन किया जाएगा. महोत्सव में प्रत्येक दिन पूजा- अर्चना के साथ शाम में आरती का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हजारों की संख्या में भगवान गणेश के भक्तों का आगमन होता है.
संध्या आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र : गणपति मोरया संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गणपति महोत्सव का आयोजन लगातार सात वर्षों से मधेपुरा में बड़े धूमधाम किया जा रहा है. गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर संघ के कमेटी में सभी सदस्यों को उनके कार्य सौंप दिए गए हैं और सभी सदस्य अपने अपने काम में जुड़े हुए हैं. महोत्सव में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. इस महोत्सव में संध्या आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है.
सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम : श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े संघ के सदस्य इस बातों पर भी ध्यान रखे हुए हैं. पंडाल से लेकर मुख्य द्वार और पूजा-अर्चना तक महिला पुरुष कि अलग-अलग द्वार व स्थान बनायी गयी है. महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो तथा कोई भी व्यक्ति विघ्न ना उत्पन्न कर सके. इसके लिए विशेष तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सभी ओर कमेटी के सदस्यों और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रहेगी. साथ ही हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पंडाल में तथा आने जाने वाले रास्ते में लगभग 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे के माध्यम से उपद्रवी तत्व के लोगों पर नजर रखी जाएगी.
16 फीट की बनी है गणपति प्रतिमा : गणपति मोरया संघ द्वारा आयोजित महोत्सव में 16 फीट की गणपति का प्रतिमा तैयार किया गया है. मूर्तिकार अमरदीप कुमार और सूरज ने बताया कि वे लोग पिछले सात वर्षों से भगवान गणेश की प्रतिमा यहां बना रहे हैं. इस बार भी गणेश की प्रतिमा के साथ साथ माता सरस्वती और लक्ष्मी की 10 फीट की प्रतिमा बनायी है.
आरती करेंगे बनारस के आचार्य बबलू झा
गणपति मोरया संघ द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणपति महोत्सव में प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा संध्या सात बजे से भव्य आरती होती है. यह आरती बनारस के आचार्य बबलु झा के द्वारा की जाती है. इस आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है.
खासकर महिला श्रद्धालु काफी संख्या में इस आरती में शामिल होती है. गणेश चतुर्थी महोत्सव पर आचार्य बबलु झा ने कहा कि यह मानना है कि इस दस दिनों के गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान भगवान गणेश पृथ्वी पर रहते हैं. उन्हें बुद्धि, समृद्धि और वैभव का देवता मान कर उनकी पूजा की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement