मधेपुरा : जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार व संचालन जिला कबड्डी संघ चेयरमैन मनीष कुमार ने किया.
Advertisement
खेल दिवस पर खिलाड़ियों को मिला सम्मान
मधेपुरा : जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार व संचालन जिला कबड्डी संघ चेयरमैन मनीष कुमार ने किया. सम्मान समारोह में मुख्य […]
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ी देश व राज्य स्तर पर मधेपुरा का झंडा बुलंद करने का काम किया है. खिलाड़ियों को सम्मानित करने से खिलाड़ियों में नई ऊर्जा मिलता है. जिला खेल पदाधिकारी सच्चिदानंद झा ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ जिला प्रशासन हमेशा साथ है.
खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षक की आवश्यकता है. 2018 पूर्णिया में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोनी कुमारी, रेजी कुमारी, आशा कुमारी, पल्लवी कुमारी, रेखा कुमारी, किरण कुमारी को डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, जिला क्रिकेट संघ सचिव अमित कुमार आनंद, नेहरू युवा केंद्र के समन्वय अजय कुमार गुप्ता, खेल शिक्षक मनोज कुमार, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार ,राहुल कुमार, नीरज कुमार, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, विपुल कुमार, प्रियंका कुमारी, बबलू कुमार, अभिनंदन राम, मुन्ना कुमार मिश्र, सुनीता कुमारी, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, सुमित कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय लिपिक शीलू कुमारी, वीरेंद्र लाल दास मौजूद थे.
खिलाड़ियों को फिट इंडिया मूवमेंट इंडिया की दी जानकारी
मधेपुरा. कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार के निदेशक डॉ संजय सिन्हा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत मेजर ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर दूरदर्शन के माध्यम से खिलाड़ियों को फिट इंडिया मूवमेंट इंडिया के तहत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा ने की.
मौके पर साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, खेल शिक्षक मनोज कुमार, मनीष कुमार, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, अरुण कुमार सिंह, विजेंद्र लाल दास, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा के कार्यालय लिपिक शीलू कुमारी मौजूद थी.
चार खिलाड़ियों को पटना में किया गया सम्मानित
मधेपुरा. गुरुवार को खेल दिवस के अवसर पर मधेपुरा के चार खिलाड़ियों को कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में बिहार सरकार सम्मानित किया गया. जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय की छात्रा सुनीती कुमारी ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त की है. वहीं बालक वर्ग में कबड्डी के हॉली क्रॉस के छात्र विनेश कुमार 64
वी राष्ट्रीय अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया. रग्बी फुटबॉल में सोनाय अनूप उच्च विद्यालय भान टेकठी की छात्रा शबनम कुमारी राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त की. गुड़िया कुमारी राष्ट्रीय स्तर की रग्बी फुटबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त की.
मधेपुरा ने खगड़िया को हराया
मधेपुरा : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मधेपुरा बनाम खगड़िया के बीच मैच खेला गया. जिसमें खगड़िया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. खगड़िया ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाये.
जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया. स्कोर के रूप में हेमंत कुमार, निर्णायक के रूप में रजनीश कुमार और अमृत कुमार थे. मैच का शुभारंभ उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, समाजसेवी डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, जिला कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, रितेश रंजन, सुमित कुमार, जिला सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान गौरी शंकर उर्फ टुनटुन, जिला क्रिकेट संघ के सीनियर टीम के टीम मैनेजर अजहरुद्दीन, बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच राजेश अमन और आलोक कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement