आलमनगर : प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जायजा लिया. डीएम ने गंगापुर, खापुर व रतवारा पंचायत का दौरा किया. इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कार्य का जायजा लेने के साथ साथ क्षेत्र के लोगों से बाढ़ को लेकर होने वाली समस्याओं से रूबरू हुए.
Advertisement
बाढ़ प्रभावित इलाके में गुम नहीं हो बिजली:डीएम
आलमनगर : प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जायजा लिया. डीएम ने गंगापुर, खापुर व रतवारा पंचायत का दौरा किया. इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कार्य का जायजा लेने के साथ साथ क्षेत्र के लोगों से बाढ़ को लेकर होने वाली समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने चिकित्सा […]
उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज करने का निर्देश दिया. वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बिजली सप्लाई के दौरान कम वोल्टेज मिलने की शिकायत पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया. क्षेत्र के सभी चापाकल में क्लोरीन की गोली गिराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि बाढ़ के समय अधिकांश बीमारी पानी के वजह से होता है.
इसके लिए प्रत्येक चापाकल में क्लोरीन गिराने के साथ साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पानी उबालकर ठंडा कर पीने को लेकर जागरूक करें. ताकि कम से कम बीमारी हो सके. वही उन्होंने खापुर से रतवारा जाने वाले आर डब्लु डी सड़क रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही सोनामुखी से खापुर जाने वाले मार्ग में सोनामुखी धार में बने बांध पर सड़क का भी निरीक्षण करते हुये सड़क चालू करने के निर्देश दिये.
मौके पर बीडीओ प्रवेज आलम, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाकर पेंशन संबंधी फॉर्म लेने का निर्देश दिया. इस दौरान एसडीपीओ एसजेड हसन, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement