17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी: व्यापार संघ

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित एक व्यापारी के दरवाजे से ऑटो हटाने की बात पर व्यवसाय चेतन गुप्ता के साथ मारपीट और लूटपाट के घटना को लेकर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बुधवार को व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें ऐसी घटना की सार्वजनिक रूप से निंदा की […]

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित एक व्यापारी के दरवाजे से ऑटो हटाने की बात पर व्यवसाय चेतन गुप्ता के साथ मारपीट और लूटपाट के घटना को लेकर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बुधवार को व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई.

जिसमें ऐसी घटना की सार्वजनिक रूप से निंदा की गयी. साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. व्यापारियों ने इस घटना में शामिल दोषियों पर जल्द से जल्द पुलिसिया कार्रवाई करने की बात को लेकर एकजुटता दिखाई. दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग रखी.
व्यापारियों ने दोषी लोगों पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने को लेकर थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपने की बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि आये दिन बाजार के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से ऑटो खड़ा कर पैसेंजर चढ़ाते हैं. मना करने पर मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं.
इस पर भी प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए. व्यापारियों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में अरविंद प्राणसूखा, रूपक श्रीवास्तव, पप्पू झा, राजीव भगत, विजय भगत, सहदेव यादव, शंकर अग्रवाल, प्रमोद भगत, रतन चौधरी, सुधीर वर्मा, शंकर अग्रवाल, दीपक प्राणसूखा, प्रतीक टेकरीवाल आदि मौजूद थे.
विटामिन ‘ए’ की खुराक से लड़ी जायेगी कुपोषण की जंग
कुमारखंड : नौनिहालों की सेहत के लिए सरकार का अभियान शुरू हो गया है. नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाई जायेगी. अभियान के दौरान बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जायेगी.
उक्त बातें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वेदप्रकाश गुप्ता ने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विटामिन ए से बच्चों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है.
इससे डायरिया से होने वाली मृत्यु में कमी होती है. इसलिए अभियान के तहत नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक दी जायेगी. इसमें नौ से 12 माह तक के बच्चों को एक चम्मच खुराक दी जानी है. उन्होंने कहा कि विटामिन ‘ए’ की एक निश्चित मात्रा शरीर में अवश्य होना चाहिए.
मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक मनोरंजन कुमार,प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक ब्रिजेश कुमार,प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक मो शमशाद आलम,स्वस्थ्य प्रवेक्षक मोहन मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें