14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन खाने से 350 से अधिक लोग बीमार, तीन की हालत गंभीर

कुमारखंड/ मुरलीगंज : कुमारखंड प्रखंड स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित इसरायण बेला पंचायत में विषाक्त भोजन खाने से बच्चे समेत 350 से अधिक लोग आक्रांत हो गये हैं. पीड़ितों का इलाज मुरलीगंज में चल रहा है. वहीं तीन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची […]

कुमारखंड/ मुरलीगंज : कुमारखंड प्रखंड स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित इसरायण बेला पंचायत में विषाक्त भोजन खाने से बच्चे समेत 350 से अधिक लोग आक्रांत हो गये हैं. पीड़ितों का इलाज मुरलीगंज में चल रहा है. वहीं तीन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भोज सामग्री का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दी है.

जानकारी के अनुसार, जिले के श्रीनगर थाने की इसरायण बेला पंचायत के वार्ड आठ मधुवनी टोला निवासी ओपी मंडल के यहां श्राद्ध के दौरान भोज का आयोजन किया गया था. इसमें गांव समेत आसपास के भी लोग आमंत्रित थे. आमंत्रित लोगों में से आधे से अधिक लोगों ने भोज खाने के बाद उल्टी करना शुरू कर दिया. सबसे पहले बच्चों ने उल्टी करना शुरू किया. धीरे-धीरे अन्य लोगों की भी तबीयत खराब होने लगी.
एंबुलेंस से भेजे गये अस्पताल
मुखिया रामअवतार ठाकुर व पैक्स अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के चिकित्सक को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही एंबुलेंस भेजने की मांग की. चिकित्सक ने सूचना पर एंबुलेंस भेजकर पीड़ित बच्चे व अन्य लोगों को अस्पताल लाया गया. रात में ही 11.30 बजे तक 50 से ज्यादा पीड़ित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुके थे. कुमारखंड पीएचसी में जगह भर जाने के बाद देर रात मुरलीगंज पीएचसी में 80 लोगों को भर्ती कराया गया.
वहीं, थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने दर्जनों लोगों के आक्रांत होने की जानकारी दी. विषाक्त भोजन से बीमार बच्चों और अन्य लोगों के इलाज में मेडिकल टीम के डॉ धनंजय कुमार, डॉ अली, डॉ आशीष कुमार, डॉ इम्तियाज, डॉ नवीन भारती आदि जुट गये. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार, डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर मोती झा, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक मनोरंजन कुमार, डाटा ऑपरेटर मो रहमान, एंबुलेंस सहायक मो जावेद आदि चिकित्सकीय कार्य में सहयोग करने लगे.
तीन की हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर: विषाक्त भोजन से बीमार लोगों का इलाज कुमारखंड व मुरलीगंज में चल रहा है. वहीं, तीन लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. चिकित्सकों ने फूड प्वॉयजनिंग के कारण उल्टी और दस्त होने की बात बतायी है. सीएस के निर्देश पर विशेषज्ञों का दल कुमारखंड व श्रीनगर थाना पुलिस के साथ पहुंच कर भोज सामग्री का नमूना लिया. जांच के लिए मधेपुरा ले गये हैं.
तीन डॉक्टरों ने आधी रात से लेकर सुबह तक रोगियों का किया उपचार
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज के प्रभारी चिकित्सक राजेश कुमार ने बताया कि कुमारखंड प्रखंड स्थित मधुवनी टोला निवासी ओपी मंडल के यहां श्रद्ध का भोज खाने के उपरांत सैकड़ों लोगों को उल्टी होने लगी. परिजनों ने इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी को दी. जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी ने पहले तो कुमारखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विषाक्त भोजन खाने से हो रही परेशानियों को लेकर आने वाले लोगों को उपचार करने के लिए कहा गया.
जिसके बाद स्थिति ज्यादा गंभीर होते हुए देख व विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो रहे लोगों की संख्या बढ़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को भी कुमारखंड बुलाया गया, लेकिन कुमारखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की कमी के कारण 50 से अधिक बच्चे, युवा व महिलाओं को एंबुलेंस के सहारे मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार, डॉ लाल बहादुर व डॉ शाहनवाज रात के एक बजे से लेकर के सुबह के चार बजे तक आये मरीजों की देखभाल में लगे रहे. डॉ राजेश ने बताया कि दवाई सभी बच्चों, महिलाओं और युवाओं को दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें