मधेपुरा. व्यवहार न्यायालय परिषद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह, विधिक सेवा के सचिव पूजा कुमारी साहा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राज किशोर यादव एवं सचिव सदानंद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक 1750 मामले चिन्हित किये गये तथा 427 मामलों का निष्पादन हुआ. बिजली विभाग से संबंधित 158 मामले चिन्हित चिन्हित किये गये तथा 55 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं सेटलमेंट के रूप में 5,15,000 प्राप्त हुये. मोटर दुर्घटना से संबंधित 25 मामले चिन्हित किए गए तथा दो मामलों का निपटारा किया गया. सेटलमेंट के रूप में 23 लाख 96 हजार 312 रुपये प्राप्त हुये. बैंक रिकवरी से संबंधित 6058 मामले चिन्हित किये गये तथा 430 मामले का निष्पादन हुआ. लोक अदालत में कुल 8804 मामले चिन्हित किये गये एवं 1294 मामले निपटाए गये. सेटलमेंट के रूप में 4 करोड़ 76 लाख 98 हजार 845 रूपये राजस्व की वसूली की गयी.
व्यवहार न्यायालय के लिए सात बैंचों का किया गया था गठन
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कि सचिव पूजा कुमारी शाह ने मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के लिए सात बैंचों का गठन किया. पहले बैंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम वीरेंद्र चौबे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सतीश कुमार, अधिवक्ता रुद्र नारायण यादव, न्यायालय सहायक विनोद कृष्णा एवं परिचारी आलोक कुमार थे. इस बैंच में विद्युत संबंधी सुलहनीय आपराधिक मामले, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित मामले, दूरसंचार से संबंधित मामले, माइक्रो फाइनेंस से संबंधित मामले एवं इंडियन बैंक से संबंधित मामले निपटाए गये.
दूसरे बैंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार, अधिवक्ता सुचिंद्र कुमार, न्यायालय सहायक हरिशंकर कामती एवं आदेशपाल सुधीर चौधरी थे. इस बैंच में मोटर दुर्घटना से संबंधित मामले, नफीस कामरान, दिनेश मणि त्रिपाठी एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले एवं श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मामले निपटाये गये.तीसरे बैंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पष्ठम अमित कुमार पांडेय, मुख्य न्यायाधिक दंडाधिकारी नूतन कुमारी, अधिवक्ता बबलू कुमार, न्यायलय सहायक सुधीर झा एवं आदेशपाल विकास कुमार थे. इस बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायलय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले एवं सेंट्रल बैंक से संबंधित मामले निपटाये गये.
चौथे बैंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ धीरेंद्र कुमार राय, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष अभिमन्यु, अधिवक्ता देवेंद्र कुमार, न्यायलय सहायक धीरज कुमार एवं आदेशपाल साहिद हुसैन थे. इस बैंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले निपटाये गये.पांचवें बैंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम राजेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम योगेश कुमार मिश्रा, अधिवक्ता राजा विभूति, न्यायलय सहायक सपन कुमार एवं आदेशपाल प्रेमचंद दास थे. इस बैंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायलय के सभी सुलहनीय आपराधिक मामले, धारा-107, धारा-144, दाखिल खारिज, बैंक ऑफ बड़ोदा एवं आईडीबीआई बैंक के मामले निपटाए गये. छठे बैंच में जिला एवं सत्र न्यायधीश तृतीय विकास कुमार मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय शोभा कुमारी, अधिवक्ता निर्मल कुमार, न्यायलय सहायक दीप नारायण कुमार एवं आदेशपाल नीरज कुमार थे. इस बैंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय के न्यायलय के सभी सुलहनीय मामले, सर्टिफिकेट केस, स्टेट बैंक से संबंधित मामले, खनिज एवं परिवहन से संबंधित मामले निपटाए गये. सातवें बैंच में न्यायिक दंडअधिकारी प्रथम श्रेणी सुबोध कुमार, अधिवक्ता नलिन चंद्रा, न्यायलय सहायक अखलाक अहमद एवं आदेशपाल खगेश कुमार थे.
इस बैंच में न्यायिक दंडअधिकारी प्रथम श्रेणी सुबोध कुमार के न्यायलय के सभी सुलहनीय मामले, बंधन बैंक के सभी मामले निपटाये गये. इसके अलावा फरियादियों की सहायता के लिए दो हेल्पडेस्क बनाये गये थे. पहले हेल्प डेस्क में न्यायलय सहायक श्रीकांत कुमार, पीएलभी संजीत कुमार, इंदल पासवान एवं जयप्रकाश ऋषिदेव थे. दूसरे हेल्पडेस्क में न्यायलय सहायक गौरव कुमार, पीएलभी सुमित कुमार एवं शंकर कुमार थे. इसके अलावा सभी न्यायलय के कर्मी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर मामलों में निष्पादन में सहयोग कर रहे थे.——————————-व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज में लोक अदालत का आयोजनउदाकिशुनगंज/ग्वालपाड़ा
व्यवहार न्यायालय उदाकिशनगंज में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन किया गया. अलग-अलग बनाये गये बैंच में दोनों पक्षों की सहमती से काफी संख्या में मामले का निष्पादन किया. इसमें सभी प्रकार के मामले, बिजली, बैंक टेलीफोन , वन विभाग आदि के मामले का निष्पादन किया. लोगों की सुविधा के लिए कूल चार बैंच बनाया गया था. जिसमे प्रथम बेंच में मैजिस्ट्रेट के रूप में एसीजे एम शंभु दास,अधिवक्ता अजय कुमार, ओसी पन्नालाल पासवान, परिचारी धीरेंद्र कुमार चौधरी,द्वितीय बैंच में एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा, अधिवक्ताप्रदीप ओसी दीपक कुमार, ऑर्डरली संतोष कुमार, एवं तीसरे बैंच में मजिस्ट्रेट के रूप में दिनेश मणि त्रिपाठी, सिविल जज जूनियर डिविजन, एवं सूरज कुमार चौधरी प्रथम श्रेणी न्यायिक सह सिविल जज कनीय कोटि, विद्याभूषण पासवान अधिवक्ता, बीसी अभिषेक रंजन परिचारी मुकेश कुमार पटवे एवं चौथे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सह सिविल जज कनीय कोटि रतन कुमार अधिवक्ता अभिनेश्वर मिश्रा, पेशकार बबलू कुमार, परिचालन विजय बहादुर के द्वारा आपसी समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन कराया गया. सभी बैचों में क्रिमिनल केस 205, बिजली विभाग के 21,केस सभी बैंकों से109केश माप तौल के दस मामले में समझौता हुआ. लोक अदालत की सफलता में नजीर संतोष ठाकुर, अंकित कुमार सिस्टम असिस्टेंट, भार्गव, के हेल्प डेक्स में अधिवक्ता मनजीत कुमार के द्वारा सहयोग किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

