Advertisement
अगलगी में पांच घर जले, लाखों की क्षति
चौसा : अक्सर ऐसा देखा जाता है की शादी-विवाह के कार्ड पर लोग अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. कुछ लोग कार्ड को फूल व इत्र की खुशबू से सराबोर करते हैं. कुछ लोग शादी से संबंधित स्लोगन या दोहा लिखे जाते हैं. मगर चौसा पश्चिमी वार्ड नंबर 7 के सुरेश प्रसाद शर्मा की बेटी […]
चौसा : अक्सर ऐसा देखा जाता है की शादी-विवाह के कार्ड पर लोग अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. कुछ लोग कार्ड को फूल व इत्र की खुशबू से सराबोर करते हैं. कुछ लोग शादी से संबंधित स्लोगन या दोहा लिखे जाते हैं.
मगर चौसा पश्चिमी वार्ड नंबर 7 के सुरेश प्रसाद शर्मा की बेटी प्रीति कुमारी की इच्छा व बेटा का सोच था कि उसके विवाह आमंत्रण पत्र पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अलावे स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर संदेश दिया जाये.
ऐसा ही उनके अभिभावक के द्वारा किया गया. बताते चलें कि 2012 के दिसंबर माह में कुमारी प्रीति के चाचा कुंजबिहारी शास्त्री ने एक बेटी को गोद लेकर प्रखंड में एक इतिहास बनाया है. वस्तुतः बेटी के इस विचार से घर वालों ने न केबल खुश होकर उसकी इच्छा को पूरी किये. बल्कि बड़े भाई राहुल कुमार शर्मा ने स्वच्छता में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं और लोगों को प्रेरित करते आ रहे हैं.
बेटी के पढ़ने से सुधरती हैं दो पीढ़ियां : प्रीति कुमारी बताती है कि मां की कोख में बिटिया मारी जा रही है. भ्रूण हत्या रूकने का नाम नहीं ले रही है. उसके सम्मान में अगर प्रत्येक परिवार विचारों के साथ खड़ा होकर पहल करे तो समाज में नयी चेतना जागेगी तथा बेटी के प्रति एक संदेश जायेगा एवं बेटी के सम्मान में लोग बात करेंगे.
वहीं इस पहल का सम्मान करते हुए साहित्यकार व अधिवक्ता विनोद आजाद कहते हैं कि इस प्रकार के पहल से सैकड़ों घरों में सकारात्मक सूचना जायेगी और बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ के साथ साथ स्वास्थ्यता संदेश जायेगा.
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार मंडल ने बताया कि इस तरह का पहल समाज के बदले का प्रतीक दर्शाता है. मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे उर्फ बंटी ने बताया कि प्रखंड में पहली बार ऐसा शादी के कार्ड के माध्यम स्वच्छता का संदेश देना एक सामान्य बात नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement