नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत सरकार भवन के पास वार्ड छह में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे 12 घर जल गये. पीड़ित उपेंद्र सादा, राजेंद्र सादा, शंकर सादा, गुलों सादा, दिलीप सादा, धीरेण सादा, पंचलाल सादा, बोकू सादा, शुशील सादा, प्रदीप सादा, लक्ष्मी सादा, राजीव सादा आदि का घर जल गया. पीड़ितों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है, ताकि वे अपने घरों का निर्माण कर सके. गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री सहित मुआवजा उपलब्ध कराया जाय. इधर, सीओ स्वाति झा ने कहा कि अग्नि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

