गिरफ्तार महिला कौशलपुर कौड़ासी निवासी इंद्रदेव दास की पत्नी निर्मला देवी है
Advertisement
बैंक मैनेजर से नक्सली के नाम पर “50 हजार लेवी वसूलती महिला गिरफ्तार
गिरफ्तार महिला कौशलपुर कौड़ासी निवासी इंद्रदेव दास की पत्नी निर्मला देवी है हवेली खड़गपुर : धपरी बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर से नक्सली के नाम पर 50 हजार रुपये लेवी मांगने वाली महिला को पुलिस ने गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला कौशलपुर कौड़ासी निवासी इंद्रदेव दास की पत्नी निर्मला देवी […]
हवेली खड़गपुर : धपरी बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर से नक्सली के नाम पर 50 हजार रुपये लेवी मांगने वाली महिला को पुलिस ने गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला कौशलपुर कौड़ासी निवासी इंद्रदेव दास की पत्नी निर्मला देवी बतायी जाती है. शामपुर थाना पुलिस ने महिला के विरुद्ध कांड संख्या 176/18 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बताया जाता है कि गिरफ्तार महिला निर्मला देवी के पति इंद्रदेव दास नक्सली बनकर लगातार क्षेत्र के लोगों से लेवी की मांग करता रहा है. लेवी का रुपया लेने के लिए वह अपनी पत्नी निर्मला देवी को भेजा करता था. लेकिन इस बार नक्सली के नाम पर लेवी मांगने की योजना को पुलिस ने नाकामयाब कर निर्मला देवी को बैंक मैनेजर से रुपये लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया. इससे पूर्व भी निर्मला धपरी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक रामविलास कुमार से दो बार 10-10 हजार रुपये लेवी वसूल चुकी है. इसके अलावा खड़गपुर थाने में शिक्षक से भी नक्सली के नाम पर रुपये वसूली की प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार महिला व उसके पति के विरुद्ध अन्य मामले को पुलिस खंगालने में जुटी है. शामपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु ने बताया कि गिरफ्तार महिला के विरुद्ध थाना कांड संख्या 176/18 दर्ज किया गया है. जिस पर आइपीसी की धारा 387, 384, 34 सहित अन्य धारा लगाया गया है.
बैंक मैनेजर से फोन कर मांगा था लेवी
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला के पति इंद्रदेव दास ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर के सरकारी नंबर पर फोन कर 50 हजार रुपये लेवी की मांग की थी.
बैंक मैनेजर से…
भयभीत बैंक मैनेजर रुपये देने के लिए तैयार भी हो गया. लेवी की रुपये लेने के लिए जब पहले महिला बैंक पहुंची तो बैंक मैनेजर ने चौकीदार से बाहर देखने के लिए कहा कि कोई महिला आयी है क्या. इतने में चौकीदार को देख कर लेवी की रुपये लेने के लिए पहुंची महिला वहां से भाग निकली. इससे बैंक मैनेजर और भयभीत हो गया और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस से साझा किया. तब विशेष रणनीति के तहत महिला को फोन कर लेवी का रुपया लेने के लिए बुलाया गया और जब वह बैंक पहुंची तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. इधर पुलिस महिला के पति इंद्रदेव दास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement