35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय उच्च पथ 107 की मरम्मत व निर्माण में न हो कोताही : डीएम

जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों का डीइओ जल्द करवायें निबंधन मधेपुरा : जिले के सभी प्राइवेट स्कूल का निबंधन अनिवार्य है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी स्कूल से संपर्क कर लें. गाइड लाइन के अनुसार स्कूल का निबंधन करना है. वहीं दोनों नगर निकाय में वर्षा जल निकासी के लिए अभी से पुख्ता उपाय […]

जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों का डीइओ जल्द करवायें निबंधन

मधेपुरा : जिले के सभी प्राइवेट स्कूल का निबंधन अनिवार्य है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी स्कूल से संपर्क कर लें. गाइड लाइन के अनुसार स्कूल का निबंधन करना है. वहीं दोनों नगर निकाय में वर्षा जल निकासी के लिए अभी से पुख्ता उपाय करें. एनएच 107 के मरम्मत व निर्माण कार्य में तेजी जाने के लिए संबंधित विभाग शीघ्र अनुमोदन के साथ कार्य प्रारंभ करें.
कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपरोक्त निर्देश के साथ डीएम नवदीप शुक्ला ने सोमवार को झल्लू बाबु सभागार में सभी वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में समीक्षा कर शनिवार को ही जांच प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें. ताकि सोमवार को उस संबंध में रूप से चर्चा हो सके. वहीं पीडीएस में डीलर के चयन के लिए आपत्ति के संबंध में समीक्षा की गयी व अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
सभी प्राइवेट स्कूलों का हो निबंधन, नप करें बारिश पूर्व जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त : डीएम ने उच्च न्यायालय पटना में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी व निर्देश दिया गया कि जिन मामलों में शपथ दायर कर दिया गया है. शपथ नंबर व अपडेट प्रतिवेदन के साथ विधि शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीइओ को निर्देश दिया गया कि जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं.
सभी का निबंधन कराना सुनिश्चित करें व ऐसी प्राइवेट स्कूल जो अभी तक निबंधन नहीं कराये हैं या नये हैं और निबंधन कराना चाहते हैं तो गाइडलाइन के अनुसार स्कूल का निबंधन करें. इसके लिए डीइओ सभी प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल के साथ बैठक करें. नगर परिषद में पानी निकासी से संबंधित समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बारिश पूर्व पानी निकासी के लिए कार्य को पूर्ण करें. उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दरभंगा में 18 तारीख को बैठक की जायेगी.
प्रतिनियुक्त डाॅक्टर को संबंधित पीएचसी में नियमित तौर पर उपलब्ध करावें सीएस: बैठक की समीक्षा के लिए एजेंडा उपलब्ध कराया गया है, जिसमें मुख्य रूप बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करना है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर अनुपात का मिलान करना है. डीएओ को निर्देश दिया गया कि यूसी का समायोजन नहीं हुआ है, तो जल्द से जल्द करा लें. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया.
कुमारखंड प्रखंड में प्रतिनियुक्त डॉक्टर को नियमित बैठाएं तथा अगर जरूरत हो तो दूसरा डॉक्टर भी प्रतिनियुक्त करें. जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि जिले में 55 पंचायत भवन का निर्माण होना है, जिसमें से 21 में काम शुरू हो गया है. बीआरसीसी मैनेजर को डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य के अपेक्षा के अनुरूप कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है.
अतः रैंकिंग में सुधार के लिए कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें. कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि प्रखंड के वरीय पदाधिकारी जब भी प्रखंड में जांच करने जाएं तो कम से कम कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विभाग का भी निरीक्षण कर ले. बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, डीटीओ अब्दुल रज्जाक, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार, डीइओ उग्रेश प्रसाद मंडल, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी महेश कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.
मजदूरों के निबंधन के लिए 12 से अभियान
एनएच 107 का समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि इस कार्य में प्रगति लाने के लिए जितना जल्द हो सके. रांची से अनुमोदन मंगवा लें. लेबर सुपरिटेंडेंट के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि मजदूरों के निबंधन के लिए 12 जून से विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा यह जानकारी दी गयी गेहूं की खरीद में तेजी लायी गयी है तथा सरकार भवन निर्माण के लिए विभाग को पांच कट्ठा जमीन की आवश्यकता है. विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में असिस्टेंट स इंजीनियर के द्वारा जानकारी दी गई कि 50 प्रतिशत पोल गाड़ा जा चुका है. साथ ही मेडिकल कॉलेज में अलग से पावर हाउस का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए एप्रोच रोड की आवश्यकता है. इस कार्य के लिए संबंधित जमीन मालिक से बात की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें