उदाकिशुनगंज : ठंड आये दिन लोगों की मौत हो रही है. रविवार को मधुबन पंचायत में एक महिला की मौत ठंड से हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मधुबन पंचायत के चबियारी टोला वार्ड संख्या छह निवासी मो सुमित्रा देवी पति स्व शिवनारायण यादव को ठंड ने अपने चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों में मौत को लेकर शोक का माहौल व्याप्त था.
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में अब मात्र एक उसकी सौतन ही बची हुई है. नि:सहाय सौतन बेहोश पड़ी हुई है. गांव के लोगों ने चंदा कर उनका दाह संस्कार किया. मौके पर ओम ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर, बालेश्वर मुखिया, शत्रुघन मुखिया, परमेश्वर मुखिया, महंथ मुखिया, रामदेव मेहता आदि ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया. वार्ड सदस्य इंद्रदेव मेहता ने कहा सुमित्रा देवी की मौत ठंड लगने अब हुई है.