उदाकिशुनगंज : स्वास्थ्य केंद्र के सभी संविदा कर्मी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सभी एनएएम, पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा आशा एवं ममता कार्यकर्ता चार दिसंबर से सामान काम सामान वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. धरना पर बैठे वरिष्ठ सलाहकार डॉॅ इरफान आलम, संयोजक संजीव कुमार वर्मा, अनिल कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार राज, मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार प्रकाश, डॉ राजन, डॉ दीपक, संजीव कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार प्रकाश, नवीन कुमार सिंह, अशोक राज, मनोज कुमार सिंह, अवनिश कुमार सिंह, अविनाश उपस्थित थे.
Advertisement
बिना इलाज के ही लौटते रहे मरीज
उदाकिशुनगंज : स्वास्थ्य केंद्र के सभी संविदा कर्मी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सभी एनएएम, पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा आशा एवं ममता कार्यकर्ता चार दिसंबर से सामान काम सामान वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. धरना पर बैठे वरिष्ठ सलाहकार डॉॅ इरफान आलम, संयोजक संजीव कुमार […]
बिहारीगंज के प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के पीएचसी में संविदा पर कार्यरत चिकित्सक व कर्मी छह सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर है.
मौके पर राजकुमार चौधरी, राहुल, डॉ असलम आदि मौजूद थे. संविदा कर्मी की हड़ताल से पीएचसी में संकट की स्थिति : घैलाढ. प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संविदा कर्मी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आम जनता को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि हड़ताल में राज्यभर के लगभग 80 हजार स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. इससे पहले भी जूनियर डॉक्टर की हड़ताल की वजह से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कई बार प्रभावित हो चुकी है. इस वजह से कई मरीज को जान भी गंवानी पड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement