17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

फर्जी डॉक्टर प्रकरण फर्जी क्लिनिक संचालित कर मौत बांट रहे फर्जी डॉक्टर डीएम व सीएस के आदेश के बावजूद क्लिनिक अबतक नहीं हुआ सील पुरैनी : पुरैनी मुख्यालय बाजार में छह माह से आकर्षक व बड़ी-बड़ी डिग्री लिखा नर्सिंग होम उपचार के नाम पर सरेआम लोगों की जिंदगी से खेल रहा है. नीतु सेवा सदन […]

फर्जी डॉक्टर प्रकरण

फर्जी क्लिनिक संचालित कर मौत बांट रहे फर्जी डॉक्टर
डीएम व सीएस के आदेश के बावजूद क्लिनिक अबतक नहीं हुआ सील
पुरैनी : पुरैनी मुख्यालय बाजार में छह माह से आकर्षक व बड़ी-बड़ी डिग्री लिखा नर्सिंग होम उपचार के नाम पर सरेआम लोगों की जिंदगी से खेल रहा है. नीतु सेवा सदन के नाम से फर्जी क्लिनिक संचालित कर अबतक सैकड़ों ऑपरेशन किया जा चुका है. वहीं उक्त क्लिनिक में जहां प्रसव के साथ-साथ, सिजेरियन ऑपरेशन सहित एपेनडिक्स सहित विभिन्न प्रकार का ऑपरेशन भी किया जाता रहा है. बताया जा रहा है की नीतु सेवा सदन में अबतक जितना भी मरीजों का ऑपरेशन हुआ उन्हें न तो उन्हें पुर्जा दिया जाता है और न ही दवाई का बिल. सब मौखिक यहां तक की दवाई भी स्वयं नीतु सेवा सदन के द्वारा ही दिया जाता है.
मामला प्रकाश में तब आया जब पुरैनी के डुमरैल निवासी मनोज राम की पत्नी किरण देवी का ऑपरेशन भी उक्त क्लिनिक में हुआ और जब ऑपरेशन के उपरांत मरीज की हालत गंभीर हो गयी, तो डॉक्टर ने उसे डरा धमका कर भगा दिया फिर पीड़िता के पति द्वारा पत्नी को पूर्णिया और फिर मायांगज भागलपुर इलाज को ले जाया गया. वहां पता चला की मरीज अब बचने के लायक नहीं है. इधर, गरीबी व बेबसी के मारे मनोज राम अपनी पत्नी को घर ले आये और मामले को लेकर थाना व पीएचसी में लिखित आवेदन देकर उक्त फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी कुछ कार्रवाई नहीं हुई. वहीं दूसरी तरफ बुधवार की देर रात मनोज राम की पत्नी किरण देवी की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अवैध नर्सिंग होम के सामने शव को रख कर हंगामा किया. स्थानीय प्रशासन व डॉक्टर के खिलाफ आक्रोशित होकर परिजन शव के साथ पुरैनी थाना पहुंच गये. वहां मृतका के पति के द्वारा पुरैनी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की मांग की गयी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया की मृतका के पति द्वारा डॉक्टर के खिलाफ दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फिलवक्त पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें