14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से आर्थिक संकट व बेरोजगारी बढ़ी : सांसद

कुमारखंड : नोटबंदी व कैशलेस से न तो कालाधन वापस आया, न ही आतंकवाद रूके. वहीं इससे देश में आर्थिक संकट आयी तथा बेरोजगारी बढ़ी है. इससे चीन को सबसे अधिक लाभ हुआ है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी(लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान […]

कुमारखंड : नोटबंदी व कैशलेस से न तो कालाधन वापस आया, न ही आतंकवाद रूके. वहीं इससे देश में आर्थिक संकट आयी तथा बेरोजगारी बढ़ी है. इससे चीन को सबसे अधिक लाभ हुआ है.
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी(लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा केंद्र सरकार नोटबंदी कर कालाधन को सफेद कर लिया. गरीबों की परेशानी बढ़ी. किसी भी नेता, बाबा तथा अमीर व्यवसायी के कालाधन नहीं पकड़ाया. नोटबंदी से गरीबों व मजदूरों के रोजगार छीन गया.. इसके बाद सरकार के कैशलेस व जीएसटी से गरीबों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ा. सरकार के इस निर्णय से देश में आर्थिक संकट गहरा गया. जीडीपी नीचे गिरा.
विदेशी निवेश घट गया. किसानों की परेशानी बढ़ी, नौकरी व रोजगार खत्म हो गया. इसके बावजूद सरकार इस पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जो नेता, विधायक व मंत्री के पास खाने के पैसे नहीं थे, तीन साल में उसके पास अकूल संपत्ति हो गयी. इसकी जानकारी सरकार क्यों नहीं ले रही है. अगर मेरी सरकार बनी तो सबसे पहले नेताओं को तीन महीने का समय देंगे सोर्स नहीं बताने वालों की संपत्ति जप्त करेंगे.
उन्होंने कहा एनजीओ के माध्यम से बीडीओ के प्रमाण पत्र पर पदाधिकारी व नेताओं ने शौचालय घोटाला को अंजाम दिया है. इसकी सरकार जांच कराएं नहीं तो में कोर्ट जाऊंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित मनीपुर, महाराष्ट्र में लात मुझे मारा गया, भाजपा मंत्री चौबे मुझे गाली दिया बिहारी कहकर मुझे प्रताड़ित किया गया और नीतीश जी का आत्मा परिवर्तन नहीं हुआ. अगर वहां के लोगों में सुधार नहीं हुआ, तो पटना व दिल्ली जाने वाले व्यापारियों का ट्रेन रोक देंगे.
उन्होंने कहा कि महिला व बिहार तथा बिहारी के सम्मान के लिए कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के सवाल पर 13 नवंबर को जनसभा बुलाया है. इसमें पांच हजार यूथ और तीन हजार डिजिटल ग्रुप इसमें भाग लेंगे. यहीं से धर्म युद्ध शुरू होगा.
यूथ कांग्रेस कमेटी ने मानाया काला दिवस : कुमारखंड. यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में कांग्रेसी ने बुधवार को नोटबंदी के बरसी पर काला दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर विनोद ने कहा कि नोटबंदी ने देश में तबाही लाया. वहीं प्रधानमंत्री जनता के पैसे से विदेश भ्रमण में लगे रहते हैं. सरकार ने रोजगार छीना, मजदूरी छटनी और पेट पर लात मार दिया. वहीं अडानी व अंबानी की तिजौरी को नोटों से भर दिया.
नोटबंदी को लेकर राजद का विरोध प्रदर्शन : मुरलीगंज. नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को मुरलीगंज नगर अध्यक्ष रंधीर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था समाहरणालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर राजद अध्यक्ष रणधीर कुमार राजद ने कहा कि नोटबंदी से आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें