Advertisement
बाढ़ में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए हवन
मधेपुरा : कोसी सीमांचल सहित बिहार के 19 जिलों में इस महीने आयी प्रलयंकारी बाढ़ से सूबे सहित पूरे देश के लोग मर्माहत हैं. सभी अपनी अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे है. हालांकि तरीके सबके अलग अलग है. इस कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा मधेपुरा की जिलाध्यक्ष मीनाक्षी बरनवाल सहित जिला कार्य समिति के पदाधिकारियों […]
मधेपुरा : कोसी सीमांचल सहित बिहार के 19 जिलों में इस महीने आयी प्रलयंकारी बाढ़ से सूबे सहित पूरे देश के लोग मर्माहत हैं. सभी अपनी अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे है. हालांकि तरीके सबके अलग अलग है.
इस कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा मधेपुरा की जिलाध्यक्ष मीनाक्षी बरनवाल सहित जिला कार्य समिति के पदाधिकारियों ने बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में पिछले दिनों आयी बाढ़ में असमय मृत्यु प्राप्त करने वाले लोगों की आत्माओं की शांति के लिये शांति हवन किया. साथ ही बाबा सिंहेश्वर की अभिषेक पूजन में शामिल होकर सूबे व देश की तरक्की की कामना की. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीनाक्षी बरनवाल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मृत व्यक्तियों के परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए देवाधिदेव बाबा सिंहेश्वर नाथ से प्रार्थना किया कि उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में पीड़ा सहने की शक्ति व सांत्वना दें.
इस दौरान मंदिर प्रांगण में विशेष हवन पूजन में शामिल सदस्यों में जिला प्रवक्ता तंद्रा शरण, उपाध्यक्षा रेखा गांगुली, उर्मिला अग्रवाल, मंत्री नंदिनी बरनवाल, कुमारी सावरमती, रंजू कुमारी, साथ नगर अध्यक्षा ज्योति सिंह, नगर महामंत्री रीता राय, मंत्री अर्पणा कुमारी तथा रीता देवी व अर्चना कुमारी भी अवसर पर उपस्थित थी. वहीं मंदिर पूजारी कन्हैया ठाकुर ने इस शांति हवन व पूजन की समस्त तैयारियां की तथा विधि पूर्वक इसे संपन्न करवाया.
बाढ़पीड़ितों के सहयोग में हम
मधेपुरा. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर कार्यालय में पार्टी विस्तार पर बैठक की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से मो असलम को जिला अकलियत का अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही पूर्व एवं अकलियत महिला जिला अध्यक्षा अकीरा खातून का भी स्वागत किया गया.
प्रखंड मधेपुरा में कार्यकारी उपाध्यक्ष कारी राम को बनाया गया. इससे पार्टी का मजबूती प्रदान होगी. दूसरी ओर बिहार के कई जिला सहित मधेपुरा में बाढ़ का त्रासदी है. इस दिशा में लगातार कार्यकर्ता द्वारा लोगों से आर्थिक जनसहयोग ली जा रही है. बड़ी संख्या में महिला का टीम काम कर रही है.
इस राहत सामग्री को इकट्ठा कर बाढ़ पीड़ितों तक सामग्री कार्यकर्ता द्वारा पहुंचाई जायेगी.बैठक में चंदन ऋषिदेव, निधि कुमारी, दिनेश साह, श्यामदेव ऋषिदेव, अरविंद ऋषिदेव, अकीदा खातून, कैलाश ऋषिदेव, मनीका ठाकुर, सीता राम, ऋषिदेव, रंजू, जयराम महतो, कारी राम, मिंटू चौधरी, शंभु चौधरी, मो निसारूल, मो इजहार, मो मुबारक, मो सरफराज, गौरीशंकर राम इत्यादि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement