मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित भिरखी नवटोलिया में शुक्रवार देर शाम पान दुकान पर गोली चलने व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. वहां तीन युवक गये और पान दुकानदार से एक युवक के बारे में पूछा, तो पान दुकानदार ने बोला उस युवक को नहीं जानते हैं. इसी बात पर उन्होंने पिस्टल निकाल कर फायरिंग करते हुए गाली- गलौज शुरू कर दी. गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने रमण कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
किसी ने थानाध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर थानाध्यक्ष ने एएसआइ संतोष कुमार दीक्षित के साथ कमांडो दस्ता को भेजा. घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, तो लोडेड पिस्टल के साथ रमण को पुलिस ने पकड़ लिया. घटना स्थल पर मौजूद युवकों ने रमण पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. रमण को बचाने के क्रम में कमांडो मनोज के सिर में एक पत्थर लग गया.
जिससे मनोज का सिर फूट गया. एएसआइ ने स्थिति गंभीर देखकर एसपी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी. एसपी विकास कुमार ने थानाध्यक्ष को फोन कर घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर मामला को शांत कर रमण को थाना ले गये.