11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों को खूंटे से बांध कर की पिटाई, गोलीबारी

शर्मनाक. मधेपुरा के परसा गांव में जमीन विवाद में दबंगों का उत्पात गोली लगने से एक बकरी की मौत, दो खोखा बरामद शंकरपुर(मधेपुरा) : जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत के परसा गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की देर रात हथियार से लैस दर्जनों हमलावरों ने महादलित बस्ती में घुस कर […]

शर्मनाक. मधेपुरा के परसा गांव में जमीन विवाद में दबंगों का उत्पात

गोली लगने से एक बकरी की मौत, दो खोखा बरामद
शंकरपुर(मधेपुरा) : जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत के परसा गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की देर रात हथियार से लैस दर्जनों हमलावरों ने महादलित बस्ती में घुस कर दर्जनों महादलित परिवार के लोगों को बंधक बना कर मारपीट व लूटपाट करते हुए उत्पात मचाया. महादलित लोगों ने हमलावरों का जब विरोध किया, तो जान से मारने की नियत से तीन राउंड गोलियां भी चलायी. घटना की सूचना तत्काल शंकरपुर पुलिस को दी गयी. साथ ही पीड़ित महादलित के साथ सोमवार अहले सुबह सैकड़ों महादलित महिलाएं व पुरुषों ने थाने पहुंच कर आपबीती सुनायी और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जयकुमार ऋषिदेव ने आवेदन दिया.
मुखिया के आदेश पर की मारपीट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार : मुखिया के आदेश पर ही मुखिया के साथ में आये सभी हमलावरों ने हमलोगों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर खूंटा से बांध कर मारपीट करने लगा और कहा कि जो भी इन लोगों को बचाने आता है, उन्हें भी गोलियों से भून दो. मारपीट के दौरान अनमोल ऋषिदेव, नागों ऋषिदेव, चंद्रिका देवी सहित कई लोग जख्मी हो गये. साथ ही मारपीट की व घर में घुस कर महिला की इज्जत लूटने का भी प्रयास किया.
वहीं घर में रखे नकदी-जेवर अनाज व जरूरी कागजात लूट कर अंधाधुंध गोली चलायी. इस दौरान लोगों ने इधर-उधर छुप कर किसी तरह अपनी जान बचायी. लेकिन, गोली चलने के दौरान गोली एक बकरी को लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. शोर होने व गोली चलने की आवाज सुन कर जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगे, तो दबंगों ने इस घटना की सूचना कहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए बंदूक लहराते हुए भाग निकले. उक्त मामले में जयकुमार ऋषिदेव के आवेदन पर पंचायत के वर्तमान मुखिया बैधनाथ यादव सहित सात व्यक्ति को नामजद व 20-25 व्यक्ति को अज्ञात अभियुक्त बनाते हुए कांड सं 74/17 दर्ज किया गया है.
मुखिया सहित सात नामजद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी
गाली-गलौज करते हुए घर
से बाहर बुलाया
आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात करीब दो बजे गांव के ही बैधनाथ यादव, फुलेंद्र यादव, पिंटू यादव, बिरेंद्र यादव, आशीष कुमार, राजनंदन यादव ओर जीतपुर निवासी रामकुमार यादव, सुरेंद्र यादव व बीस-पचीस अज्ञात व्यक्तियों ने हथियार से लैस होकर उनके दरवाजे पर आकर जाति सूचक गाली देते हुए घर से निकलने के लिए आवाज लगायी. आवाज सुन कर जब वह दरवाजे पर आये, तो देखते ही देखते बैद्यनाथ यादव ने अपने हाथ में लिये दोनाली बंदूक से फायरिंग करते हुए बोला कि तुम लोगों का मन बढ़ गया है. तुमको पंचायत में बुलाया, तो तुमने कहा कि पक्षपाती मुखिया की पंचायत में नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें