देशभर में पहली बार, शिक्षा व नवाचार में नया कीर्तिमान
मधेपुरा.
जिला मुख्यालय शिक्षा व नवाचार के क्षेत्र में जिले ने इस वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. वर्ष 2025 के इंस्पायर अवार्ड में जिले ने देशभर में पहली बार शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया. भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की यह महत्वाकांक्षी योजना स्कूली छात्रों में विज्ञान व नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलायी जाती है. इस बार कई जिलों ने सराहनीय प्रदर्शन किया, लेकिन मधेपुरा की यह पूर्ण सफलता पूरे राज्य और देश के लिए प्रेरणादायी बनी. इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार व डीपीओ माध्यमिक अंकिता दास ने टीम को बधाई दी. डीईओ ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत व टीमवर्क का परिणाम है. आने वाले समय में और भी बड़ी सफलताएं मिलेंगी. डीपीओ ने कहा कि यह उपलब्धि तकनीकी टीम के मेहनत व प्रयास व छात्रों व शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है. आने वाले वर्षों में भी जिले का परचम यूं ही लहराता रहेगा. डीपीओ माध्यमिक ने कहा यह गौरव की बात है कि इंस्पायर अवार्ड में हमारा जिला पीबीएल के बाद भी शत प्रतिशत सफलता हासिल किया.वहीं संभाग प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयास का नतीजा है. मधेपुरा ने आज पूरे राज्य व देश का मान बढ़ाया है. इंस्पायर अवार्ड के जिला नेतृत्वकर्ता सुजीत कुमार सिंह व शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि यह अवॉर्ड हमारे बच्चों की सृजनात्मक सोच का प्रमाण है तथा टीम की एकजुट मेहनत ने ही मधेपुरा को यह गौरव दिलाया है.
जिला तकनीकी इंस्पायर टीम में सुजीत कुमार सिंह, शैलेश कुमार चौरसिया, श्रीनिवास कुमार, रविन्द्र कुमार रौशन, पूजा कुमारी, कोमल कुमारी, सुधीर कुमार सुधांशु, अविनाश कुमार, रंजय कुमार व इंग्लेश कुमार शामिल है. प्रखंडवार इंस्पायर तकनीकी टीम में मधेपुरा से प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, अनामिका कुमारी, कुमारखंड से प्रणय प्रशांत, दिलीप कुमार, चंदन कुमार, शिवानी, अंकिता, नीतू, ग्वालपाड़ा से सचिन्द्र कुमार शशांक, पवन प्रियदर्शी, राधे मोहन तिवारी, सोनम भारती, मिथुन कुमार, उदाकिशुनगंज से मंजर आलम, वंदना कुमारी, मुरलीगंज से शिवानी प्रिया, पूनम शर्मा, विशाल राज, दिलखुश कुमार, सपन कुमार, पुरैनी से श्रीनिवास, नीरज कुमार, वर्षा कुमारी, शंकरपुर से जय कुमार ज्वाला, रंजय कुमार, सिंहेश्वर से अविनाश कुमार, विकास कुमार, अनामिका कुमारी, आलमनगर से कंचन कुमारी, बिहारीगंज से शिवराज राणा, निधि सिंह, जीवन ज्योति, चौसा से भालचंद्र मंडल, विजय कुमार, सर्वेश कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार, गम्हरिया से मृत्यंजय पाण्डे, दीपिका कुमारी, प्रिया कुमारी, घैलाढ़ से रविंद्र कुमार रौशन, दिवयेन्दु भारती, जटाशंकर कुमार शामिल हैं. इंस्पायर अवार्ड के मुख्य मार्गदर्शक जिला तकनीकी टीम लीडर संजय कुमार व प्रेमलता ने कहा मधेपुरा जिले के जिला तकनीकी टीम व प्रत्येक प्रखंड के तकनीकी टीम ने अपनी मेहनत और लगन से इस ऐतिहासिक सफलता को संभव बनाया. यह सामूहिक प्रयास हमारे जिले के लिए गौरव की बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

