28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रेमी युगल, लड़की के गुस्साये परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

अपने घर की बगल की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार की देर रात वह लड़की के घर में घुस गया. इसी बीच लड़की के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने रोहित की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया.

सीवान/ गोरेयाकोठी. जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां लीलही गांव में प्रेम प्रसंग में लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक मूल रूप से बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिठुना गांव के मुनिलाल महतो का बेटा रोहित (20) था. वह अपने परिजनों के साथ ननिहाल कौड़ियां गांव में रहता था. जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग व जमीन विवाद दोनों को जोड़ कर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार अपने घर की बगल की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार की देर रात वह लड़की के घर में घुस गया. इसी बीच लड़की के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने रोहित की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया. उसे घर में रस्सी से बांध कर सोमवार तड़के तीन बजे के आसपास पुलिस को सूचना दी गयी.

दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे बंधनमुक्त करा भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से उसे छुट्टी देने के बाद पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची. इसी बीच रोहित की तबीयत बिगड़ने लगी. बाद में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवक की मौत भगवानपुर हाट अस्पताल में ही हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को आरोपित किया है. इधर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक मार्ग पर आवागमन ठप रहा. सूचना पर पहुंचे महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने भगवानपुर हाट व बसंतपुर थाने की पुलिस के सहयोग से आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. इसी बीच आक्रोशितों ने भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एक एसआइ व एएसआइ पर हमला बोल दिया, जिससे तीनों घायल हो गये. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बसंतपुर से सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

आरोपित ने दी थी हत्या की धमकी, घर से उठा कर ले गये थे सभी

कौड़ियां गांव में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रोहित का शव पहुंचा लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने मलमलिया-मशरक एनएच-227ए पर गांव के समीप शव रख आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. इसी दौरान भीड़ ने जाम की सूचना पर पहुंचे भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ रवि कुमार व एएसआइ शैलेश कुमार सिंह को लाठी-डंडे से मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में तीनों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज से बाद सभी को रेफर कर दिया गया.

उचित इलाज के अभाव में हुई मौत 

हत्या के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि अगर समय पर रोहित को उचित इलाज मिला होता तो संभव था कि उसकी जान नहीं जाती. परिजनों को जैसे ही रोहित की मौत की खबर मिली उन्होंने आरोपितों के घर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. हालांकि लोगों ने उन्हें समझा कर शांत कराया. जैसे ही शव घर पहुंचा परिजनों के सब्र का बांध टूट गया व परिजनों के साथ ही अन्य लोगों ने हाइवे पर यातायात बाधित कर दिया. बाद में महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.

मां ने भूमि विवाद में पुत्र की हत्या का लगाया आरोप

दूसरी तरफ मृत रोहित की मां दुर्गावती देवी का कहना था कि जमीन के विवाद में बेटे की हत्या हुई है. आरोप लगाया कि घर में सोयी अवस्था में आरोपित उठाकर ले गये व घटना को अंजाम दिया. हालांकि यह बात स्थानीय लोगों के भी गले नहीं उतर रही है. मृतक की माता दुर्गावती देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही हंषनाथ महतो, मेघनाथ महतो तथा नीतीश कुमार पर दो दिन पूर्व हुए भूमि विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि आरोपित ने धमकी दी थी कि तुम्हारे बेटे की हत्या कर देंगे. इसी भावना से घर से उठा कर लेकर ले गये और रस्सी से बांधकर पीट-पीट कर हत्या कर दी.

मरने के बाद रेफर करने का आरोप

मां दुर्गावती देवी, फुफेरे भाई बृजकिशोर महतो तथा उसके एक मित्र रवि कुमार ने पुलिस और अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और अस्पताल चाहता, तो रोहित बच सकता था. इन्होंने रोहित के मरने के बाद स्थिति गंभीर होने का बहाना बना कर रेफर कर दिया, जबकि रोहित ने सीएचसी में ही दम तोड़ दिया था. उक्त लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गंभीर रूप से घायल रोहित को अस्पताल न ले जाकर थाने ले गयी. स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों के आरजू-बिनती के बाद उसे सीएचसी पुलिस ले गयी, जहां चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद ठीक होने की बात कह पुलिस के हवाले कर दिया. स्थिति खराब होते देख पुलिस ने उसे पुनः सीएचसी में भर्ती करायी, जहां युवक दम तोड़ चुका था, लेकिन चिकित्सक ने स्थिति खराब होने का हवाला देकर रेफर कर दिया.

गांव में तनाव, परिजनों के रोने से माहौल गमगीन

घटना के बाद कौड़ियां टोले लिलही में एक तरफ तनाव माहौल है, तो दूसरी तरफ परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया है. सोमवार के सुबह जैसे ही कौड़ियां टोले लिलही में रोहित कुमार की मौत पिटाई करने से हो गयी है, परिजनों ने आरोपित हंशनाथ महतो के घर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से घर के बाहरी भाग को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की आरोपित हंसनाथ महतो और मेघनाथ महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें