20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: जमुई में कारोबारी को चाकू दिखाया और फोन बैंकिंग के जरिए मोटी रकम लूटकर ले गये बदमाश..

जमुई में अपराधियों ने एक कारोबारी को बंधक बना लिया और उसके फोन से मोटी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. खैरा में अपराधियों ने कैशलेश तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानिये पूरा मामला..

Bihar Crime News: इन दिनों चाहे किसान हों या मजदूर, कामगार हों या व्यापारी सभी कैशलेश हो रहे हैं. व्यवहारिक रूप से पैसों का लेनदेन करने की बजाय लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन पर ज्यादा यकीन करने लगे हैं. इसी रेस में अब अपराधी भी शामिल हो गए हैं और लूट जैसी संगीन अपराध की घटना को भी डिजिटल रूप में ही अंजाम देने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में भी सामने आया है, जहां अपराधियों ने कैशलेश तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

आरा मिल परहथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट मचाया

मामला खैरा थाना क्षेत्र के पूर्वी कोल्हुआ का है जहां स्थित एक आरा मिल पर बीते देर रात हथियारबंद अपराधियों ने लकड़ी कारोबारी को लूट का शिकार बनाया. इस दौरान जब गल्ले में कुछ नहीं मिला तब अपराधियों ने डिजिटल तरीके से उक्त कारोबारी को लूट का शिकार बनाया. मामले को लेकर खैरा थाना में आवेदन देकर कारोबारी ने कार्रवाई की भी गुहार लगाई है.

जानिये पूरी घटना 

घटना को लेकर पीड़ित कारोबारी अमित कुमार ने बताया कि पूर्वी कोल्हुआ में मेरा आरा मिल है. देर रात मैं अपने मिल में सो रहा था, तभी खटपट की आवाज सुनकर मेरी नींद खुली. मैंने देखा कि 3 की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी मेरे आरा मिल में घुस आए थे. इस दौरान उन्होंने वहां रखा गल्ला तोड़ दिया. वह पैसे की तलाश कर रहे थे, पर जब उन्हें गल्ले में पैसा नहीं मिला तब उन्होंने मुझे बंधक बना लिया. उनमें से एक ने मेरे गर्दन पर छुरी रख दिया, जबकि दूसरे ने मेरे साथ मारपीट भी की. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी तथा मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और मेरे मोबाइल बैंकिग का पिन कोड मांग लिया.

Also Read: Tiger News: बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ का 2 बच्चियों पर हमला, पैर व कूल्हे से खींचा मांस, बाल-बाल बचीं
मोबाइल बैंकिंग एप से कर लिया ट्रांजैक्शन

आरा मिल कारोबारी ने बताया कि इसके बाद 2 लोग मुझे बंधक बनाकर मिल के अंदर ही रुके रहे, जबकि उनमें से एक बाहर निकला तथा मोबाइल बैंकिंग एप से दस अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 49 हजार 600 रुपया निकाल लिया. इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर पास के खेत में फेंक दिया तथा फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है तथा स्थानीय कारोबारियों में भी डर का माहौल है.

जमुई जिले में बेखौफ अपराधी

गौरतलब है कि जमुई जिले में बीते तीन-चार दिनों में अपराध की कई वारदात सामने आई है, जिससे अपराधियों का मनोबल दिखा है. अब इस मामले में कारोबारी ने कार्रवाई की गुहार लगाई है. खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा जानकारी दी गई है. घटना की सत्यता की जांच की जा रही है. आगे जो भी जानकारी मिलेगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel